बीकानेर। बीकानेर जिले (Bikaner district) के नोखा उप कारागार (Nokha Sub Jail) से कंबल की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर 5 बंदी (Five Prisoners Escaped) मंगलवार देर रात करीब 2ः30 बजे फरार (Jail Break)हो गए। इस घटना के बाद जिले के सभी पुलिसथानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया। बुधवार सुबह तक फरार कैदियों का कोई सुराग नही लगा है। फरार कैदियों में 3 हनुमानगढ़ व एक बीकानेर व एक नोखा तहसील का रहने वाला है। राजस्थान (Rajasthan) के फलौदी से कैदी फरार होने के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार ने बताया कि नोखा जेल से 5 कैदियों के दीवार फांदने की घटना के बाद जिले के शहरी और ग्रामीण थानों को अलर्ट किया गया है। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले सहित अन्य स्थानों की पुलिस को भी सूचना दी गई है। पुलिस की अलग अलग टीमे बनाकर कैदियों की तलाश की जा रही है। जिलेभर में नाकाबंदी करा दी गई है।
फरार कैदियों (risoners Escaped) में सुरेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 22, पीलीबंगा, हनुमानगढ़, सलीम खान, नांवा एंव मनदीप सिंह, खारिया हनुमानगढ़ एंव रतीराम, कुचैर आगुणी, बीकानेर एंव अनिल पंडित, सदलपुर, हरियाणा का रहने वाला है।
पुलिस जेल के आसपास के घरों व मुख्य रास्तों के सीसीटीवी खंगाल रही है।
More News : Bikaner News, Rajathan News, Bikaner Jail Break, Phalodi jail break, Jail Break in Bikaner, Jail Break in Rajasthan, Bikaner Police, Five Prisoners Escaped, Nokha Sub-jail, Prisoners, Nokha Police, Nokha Sub-jail Bikaner district, Jail Breaj,