बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले की 6 पंचायत समिति के पंच-सरपंच चुनाव में 7 लाख 5 हजार 490 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पंच और सरपंच के चुनाव में छह पंचायत समितियों के लिए 986 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। उन्होंने बताया कि चुनाव में 3 लाख 75 हजार 920 पुरुष मतदाता है तथा 3 लाख 29 हजार 563 महिला मतदाता चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वहीं 07 मतदाता थर्ड जेंडर के रूप में मतदाता सूची में शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूगल पंचायत समिति के पंच-सरपंच के चुनाव के लिए 134 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है, इन मतदान केन्द्रों कुल 93 हजार 543 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 50 हजार 78 पुरूष तथा 43 हजार 464 महिला मतदाता शामिल है। कोलायत पंचायत समिति में 166 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है, यहां एक लाख 13 हजार 153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 60 हजार 378 पुरूष तथा 52 हजार 775 महिला मतदाता है। बज्जू पंचायत समिति में 108 मतदान केंद्रों पर 72 हजार 633 मतदाता हैं इनमें 39 हजार 334 पुरुष मतदाता तथा 33 हजार 299 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मेहता ने बताया कि जिले की लूणकरणसर पंचायत समिति क्षेत्र के पंच-सरपंच के चुनाव के लिए 200 पोलिंग स्टेशनों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यहां एक लाख 51 हजार 849 मतदाता हैं, इनमें 80 हजार 765 पुरुष तथा 71 हजार 84 महिला मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र के मतदाताओं के लिए 258 मतदान केंद्र बनाए गए। इन पर एक लाख 88 हजार 950 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे, इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 181 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 88 हजार 766 है। वही खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र के पंच-सरपंचों के चुनाव के लिए 120 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। यहां 85 हजार 362 कुल मतदाता है, इनमें से 45 हजार 184 पुरुष तथा 40 हजार 175 महिला मतदाता शामिल है।
3 पंचायत समिति में 07 थर्ड जेंडर
जिले की छह पंचायत समितियों के चुनाव में प्रथम चरण में पूगल, दूसरे चरण में कोलायत तथा तीसरे चरण में जिले की बज्जू और लूणकरणसर पंचायत समिति में तथा चतुर्थ चरण में बीकानेर और खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र के पंच सरपंच के चुनाव होंगे। इन चुनावों में 07 थर्ड जेंडर के मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पूगल पंचायत समिति में एक, खाजूवाला और बीकानेर में तीन-तीन मतदाता थर्ड जेंडर के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले की कोलायत, बज्जू तथा लूणकरणसर में एक भी थर्ड जेण्डर मतदाता नहीं है।
जिले की 238 ग्राम पंचायतों में चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के 238 ग्राम पंचायत के कुल 1928 ग्राम पंचायत वार्ड पर चुनाव होंगे। मेहता ने बताया कि पूगल पंचायत समिति के 37 ग्राम पंचायत के 245 वार्ड, कोलायत पंचायत समिति के 43 ग्राम पंचायत के 317 वार्ड, बज्जू पंचायत समिति के 28 ग्राम पंचायत के 212 वार्ड में चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि लूणकरणसर पंचायत समिति के 47 ग्राम पंचायत के 425 वार्ड, बीकानेर पंचायत समिति के 52 ग्राम पंचायत के 492 वार्ड, खाजूवाला पंचायत समिति के 31 ग्राम पंचायत के 237 वार्ड में चुनाव होंगे।