बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेशाध्यक्ष (State Prsident) डॉ सतीश पूनियां (Dr.Satish Poonia) का बीकानेर प्रवास के दौरान आज सुबह भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत के आवास पर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं, राजपूत समाज से जुड़े प्रबुद्धजनों और शेखावत के परिजनों ने स्वागत किया ।
क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष बजरंगसिंह रॉयल, नरेंद्रसिंह तंवर, प्रोफेसर बजरंग सिंह राठौड़, सेवानिवृत्त एएसपी सुरेंद्र सिंह और डॉ नंदलाल सिंह शेखावत ने पूनियां का बुके भेंट कर स्वागत किया ।
भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने प्रदेशाध्यक्ष को साफा और शॉल भेंट कर स्वागत किया तथा यथार्थ गीता की प्रति भेंट की। इस अवसर पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई , ताराचंद सारस्वत , अखिलेश प्रतापसिंह , ओम सारस्वत , काशीराम गोदारा का भी उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।
एडवोकेट अशोक भाटी ने बताया कि इस अवसर पर किशोर सिंह राजपुरोहित , मोहन पिलानियां , दशरथ कूकना , मोहनलाल गोदारा , भँवर पुरोहित , मनजीत सिंह , मोहम्मद रफीक, विक्रमसिंह भाटी , राजाराम बिश्नोई, भँवर जांगिड़ , नवरत्न डागा , कोडराम भादू, मालाराम मुंड , धीरज सिहाग , नवीन सिंह तंवर , अशोक चौधरी , सुरेंद्र पूनियां, देवीसिंह शेखावत , सुभाष बाल्मीकि , अंकित तंवर , विशाल गहलोत , विष्णु साध, नवरत्न सिंह सिसोदिया , जीवनराम बिश्नोई , अशोक मारू, राहुल पारीक , मोहन पूनियां , सहीराम चौधरी , राजेश रावत , मनमोहन अग्रवाल , निमेष सुथार ने माला पहनाकर पूनियां का स्वागत किया ।
More News : BJP State President , Satish Poonia, Surender Singh Shekhawat, Bikaner, BJP, Rajasthan BJP,