@दलीप नोखवाल
बीकानेर/ खाजूवाला। खाजूवाला स्थित (Khajuwala) बीएसएफ ग्राउंड (BSF Ground) में हाल ही में बने रिट्रीट सेरिमनी ग्राउंड व परेड ग्राउंड का निरीक्षण बीकानेर रेंज उप महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। सेना के जवानों ने बीएसएफ परेड ग्राउंड में (Beating Retreat Parade) बिटिंग रिट्रीट का रिहर्सल भी किया।
BSF Bikaner Sector : बीकानेर सेक्टर के 50 साल पूरे
बीएसएफ (Border Security Force) डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि बीकानेर सेक्टर के 50 साल पूरे हो गए है। जिसपर एक दिन पूर्व ही हमने 50 साल मनाया है। पहले श्रीगंगानगर बीकानेर सेक्टर में आता था, लेकिन अब श्रीगंगानगर अलग हो गया है।11 मई 1972 में बीकानेर सेक्टर बना था। जिसको लेकर (BSF Bikaner Sector) बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के 50 साल पूरे होने पर गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन मनाया गया है।
उन्होने कहा कि वही सीमा दर्शन प्रोग्राम के तहत बीएसएफ ने कुछ बॉर्डर को लोगों के लिए खुला है, जिसके अंदर सांचु में म्यूजियम बनाया गया है। इसी के साथ ही बीएसएफ 114 वी वाहिनी के कुछ पोस्ट है तथा 127 वी वाहिनी की कुछ पोस्टो को भी सीमा दर्शन के लिए खोली गई है। जिसके तहत निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार अटारी व वाघा बॉर्डर में रिट्रीट परेड होती है।
उसी पर खाजूवाला में भी रिट्रीट परेड करने का निर्णय लिया। जिसके तहत खाजूवाला में रिट्रीट परेड की रिहर्सल का निरीक्षण किया। यहां परेड ग्राउंड बनकर तैयार हो चुका है, बीएसएफ 114 वी वाहिनी कमान्डेंट हेमंत यादव के नेतृत्व में रिहर्सल भी चल रही है।
उन्होने कहा कि खाजूवाला में रिट्रीट परेड का विधिवत शुभारंभ अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक होने की संभावना है, क्योंकि इस क्षेत्र में गर्मी व आंधी के चलते परेड को समय दिया गया है। डीआईजी ने कहा कि पहली परेड अच्छी होनी चाहिए इसके लिए मौसम का खास ध्यान रखा जाएगा।
BSF rehearsal of Beating Retreat Parade : परेड का हुआ रिहर्सल
खाजूवाला स्थित बीएसएफ परेड ग्राउंड में रिट्रीट का रिहर्सल हुआ। जिसमें जवानों ने परेड की इस मौके पर जवानों ने ऊंट घोड़ों तथा गाड़ियों पर शौर्य और वीरता व पराक्रम दिखाते हुए परेड में भाग लिया। इस मौके पर जवानों ने सलामी भी दी।
आम लोग भी पहुंचे परेड देखने
खाजूवाला स्थित बीएसएफ परेड ग्राउंड में रिट्रीट परेड के ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसएफ के आला अफसर सहित आम लोग भी उपस्थित रहे। इस मौके पर परेड के दौरान भारत माता जय के नारे लगाए गए। वही खाजूवाला में क्षेत्र देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हो गया।
बीएसएफ के इस कार्यक्रम में ये अधिकारी रहे मौजूद
खाजूवाला में परेड देखने के लिए डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, कमान्डेंट हेमंत यादव, द्वितीय कमान अधिकारी बाबूलाल यादव व अरुण ध्यानी, डीसीजी सेक्टर बीकानेर दीपेन्द्र सिंह शेखावत,डिप्टी कमान्डेंट अजयवीरसिंह दलाल,डिप्टी कमान्डेंट,प्रताप भानु भाखर,डिप्टी कमान्डेंट विनोद बड़सरा, खाजूवाला एसडीएम श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, बीडीओ राजेंद्र जोइया, एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत, सहायक समादेष्टा विजय सिंह, उप निरीक्षक रामकिशन गुर्जर, सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह, उद्घोषक सहायक उप निरीक्षक रतन सिंह भाटी के अलावा खाजूवाला प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, खाजूवाला सरपंच अशोक कुमार फौजी, सियासर सरपंच खलील खा पड़िहार सहित अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर बीएसएफ 114 वी वाहिनी कमांडेंट हेमंत यादव सहित बीएसएफ के अधिकारी तथा बावा उपस्थित रहे।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
देशभर में अगले डेढ़ साल में मिलेगी 10 लाख नौकरियां : प्रधानमंत्री
अब बॉर्डर टूरिज्म से लोंगेवाला सीमा चौकी का लुफ्त उठा सकेंगे पर्यटक
Tags : BSF, Khajuwala Beating Retreat,
Hello Rajasthan की सभी खबरे पाने के लिए जुड़ें हमारे ग्रुप से Follow this link to join my WhatsApp group : https://chat.whatsapp.com/D7pALFZogdRAUsNgZ5owFD