बीकानेर। बीकानेर के लालगढ़ पैलेस से होटल सागर के पास मर्सिडीज़ गाड़ी की एक चाबी खो चुकी है। मर्सडीज की चाबी जिस किसी सज्जन को मिले वह लौटाने की कृपा करें। इस चाबी को लौटाने वाले को उचित ईनाम मिलेगा। तो फिर देर किस बात की जल्दी खोज दे इस चाबी को और अपना इनाम करें पक्का।
मर्सिडीज़ की चाबी मिलने पर आप केवल 98875-16999 पर फोन कर दे, आपसे सपंर्क कर लिया जाएगा और आपका ईनाम हो जाएगा पक्का।
Tags : Mercedes, Bikaner, Hotel Sagar, Lalgarh Palace,