बीकानेर। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को राजस्थान में पहली बार बीकानेर में आयोजित होने वाले (Rashtriya Sanskriti Mahotsav 2023) राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 14 वे संस्करण का उद्घाटन करेगी। राष्ट्रपति दोपहर 01:55 बजे राष्ट्रपति भवन से रवाना होकर दोपहर 02:10 बजे पालम हवाई अड्डे पहुंचेंगी।
वहां से दोपहर 02:20 बजे बीकानेर के(Nal Air Force Station) नाल एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना होंगी एवं दोपहर 03:25 बजे नाल एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेगी। राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल डॉ करणी सिंह स्टेडियम दोपहर 3:50 पर पहुंचेगी जहां उनका ढोल एवं नगाड़ों के साथ स्वागत किया जाएगा। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
4:02 पर राष्ट्रपति द्वारा क्राफ्ट आंगन एवं कूजिन एरिया का दौरा किया जाएगा। राष्ट्रपति राजस्थान में पहली बार बीकानेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 14वें संस्करण का नगाड़ा बजाकर उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान के कला और संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला,नगर निगम बीकानेर की मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित सहित मैदान में गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : बेहतर ज्ञान अर्जित कर राष्ट्र और समाज के विकास में योगदान दें विद्यार्थी-राज्यपाल
Tags : President Draupadi Murmu, Rashtriya Sanskriti Mahotsav 2023,