PM Modi Bikaner Visit : बीकानेर। पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में 4 किलोमीटर लंबा रोड़ शो हुआ। जिसमें पीएम मोदी ने आम जनता का अभिवादन स्वीकार किया। रोड़ शो के दौरान पूरे रास्ते में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रोड़ शो के दौरान पीएम खुली जीप में रहे और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी उनके साथ रहे।
पीएम मोदी का रोड़ शो जूनागढ़ से गोकुल सर्किल तक
बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ किले से शुरु हुई पीएम का रोड़ शो गोकुल सर्किल तक निकाला गया। पीएम मोदी ने बीकानेर के पूर्व व पश्चिम विधानसभा सहित सातों विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत सुनिचित करने के लिए रोड़ शो में लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही।
पीएम मोदी अपार जनसमूह का हाल हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते रहे और रोड़ शो का काफिला आगे बढ़ता रहा। ये रोड शो जूनागढ़ से प्रारंभ होकर सादुल सिंह सर्किल, हेड पोस्ट ऑफिस, फड़ बाजार, रोशनीघर चौराहा, चोखूंटी, जससूसर गेट, एम एम ग्राउंड होते हुए गोकुल सर्किल पर समाप्त हुआ।
पीएम मोदी के रोड़ शो में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड़ शो के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। सुरक्षा बल रोड़ के दोनों और पीएम के साथ साथ चल रहा था।
यह भी पढ़ें : तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम
पुष्प वर्षा और दीपक किया स्वागत
बीकानेर में पीएम मोदी के रोड़ शो के दौरान बिना माईक के पूरे रास्ते हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर चुनाव में वोट का संदेश देते हुए आगे बढ़ते रहे। इस दौरान महिलाओं ने दीपक से सजी थाली और पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया।
बीकानेर जिले के सभी प्रत्याशियों से मिले
बीकानेर पहुंचने पर पीएम मोदी जिले के सभी भाजपा प्रत्याशियों से मिले। बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास, पूर्व से सिद्वी कुमारी, श्रीकोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, लूणकरनसर से सुमित गोदारा, नोखा से बिहारी लाल बिश्नोई, खाजूवाला से डा.विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत से मिले। वहीं मेयर सुशीला कवंर, भाजपा नेता दीपक पारीक सहित अनेक नेताओं ने भी पीएम से मुलाकात की।
Tags : PM Modi,Road Show ,Bikaner , Modi in Bikaner, PM in Bikaner, PM Modi Bikaner Visit , PM Modi Road Show in Bikaner ,