बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शुकव्रार रात आसलसर-आडसर मार्ग पर एक स्विफ्ट कार अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन बच्चों सहित चार की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को कार से निकाला और अस्पताल ले गए। कार में दो महिलाओं, 9 बच्चों सहित 12 लोग सवार थे।
कार में सवार सभी लोग बिरमसर गांव से सुरजनसर से बन्धनाऊ में विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे।
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि रात को कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी, जिस पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार में सवार सभी लोगों को निकाला गया। जिसके बाद उन्हे राजकीय चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया और नौ जनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गोपीराम ने भी दम तोड़ दिया। पीबीएम अस्पताल में दो महिलाओं सहित 5 बच्चों का इलाज चल रहा है।
इस हादसे की सूचना पर बीकानेर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी पीबीएम अस्पताल जाकर जानकारी ली।
पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती
Tags : horrific road accident, Sridungargarh, accident News, horrific, accident, Maruti Swift Car,