आमजन की भावना अनुरूप सपनों को साकार करेगी सरकार
10.11 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर राज्य देश में प्रथम
– बीकानेर की ग्राम पंचायत भानीपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
– मुख्यमंत्री ने यात्रा शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को वितरित किए चेक

श्री शर्मा शनिवार को बीकानेर के भानीपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ शिविर का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने जनसभा में कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में यह यात्रा शुरू की गई है। इसके लिए राज्य सरकार और हर एक प्रदेशवासी जुटा है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सपना और संकल्प है।
यात्रा शिविरों में राजस्थान देश में प्रथम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 10 हजार 800 स्थानों पर लगे शिविरों में 2.75 करोड़ से अधिक लोगों ने हिस्सा लेकर योजनाओं की जानकारी ली है। इनमें 10.11 लाख से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सबसे अधिक पंजीयन कर और ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी‘‘ श्रेणी में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है। इन शिविरों में 1 करोड़ 83 लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम जीवन ज्योति योजना में 3.15 लाख और पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 5.72 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।

संकल्प पत्र समय से पहले होगा पूरा
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने थडी पर बनाई चाय, सोशल मीडिया पर हो गई वायरल
प्रदेशवासियों से आह्वान
सीएम ने लाभार्थियों को वितरित किए चौक
श्री शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को गैस सिलेंडर कनेक्शन उपलब्ध कराया। साथ ही, विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को ऋण चौक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल पर पहुंचकर जानकारी ली।

आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ
मुख्यमंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए आमजन को शपथ दिलाई। इस अवसर पर केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वर्ष 2047 में देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, तब देश विकसित राष्ट्र बने, इसी संकल्प को साकार करने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं।

नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
भानीपुरा मंच पर उपस्थित गणमान्य

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, मेयर श्रीमती सुशीला कँवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी, जालम सिंह भाटी, चंपालालगल गेदर, अनूपगढ़ नगर परिषद सभापति प्रियंका बालान, पूर्व विधायक अनूपगढ़ संतोष बावरी, वासुदेव चावला,खाजूवाला प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल, जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित, भागीरथ ज्यानी, काशीराम जाखड़, इस्माईल ख़ान, हरिकिशन जोशी, भानीपुरा सरपंच निर्मला देवी मेघवाल सहित अन्य राजनेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आपत्तिजनक वीडियो नही हटाने पर यू-ट्यूब, फेसबुक, एक्स को नोटिस









यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Viksit Bharat Sankalp Yatra, Viksit Bharat Sankalp Yatra Bhanipura, Viksit Bharat Sankalp Yatra Bikaner, CM bhajanlal sharma,