एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) व (Yuvraj Singh Foundation) युवराज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से 100 बेड क्षमता कोविड केयर हॉस्पिटल
बीकानेर। केन्द्रीय राज्य संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं (Health) का विस्तार कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने में सार्थक साबित होगा। इससे बीकानेर संसदीय क्षेत्र की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा समय पर मिल सकेगी।
यह बात केन्द्रीय राज्य संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पीबीएम अस्पताल में एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) व युवराज सिंह फाउंडेशन (Yuvraj Singh Foundation) के सहयोग से 100 बेड क्षमता के कोविड केयर हॉस्पिटल (Covid Care Hospital) के शुभारंभ अवसर पर कही।
2.47 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड़ क्षमता के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर
केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मौके पर एसबीआई फाउंडेशन एवं युवराज सिंह फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि एसबीआई फाउंडेशन तथा युवराज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से 2.47 करोड़ रूपये की लागत से 100 बेड़ क्षमता के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर के लिए मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाये गये है।
पूर्व में भी केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के आग्रह से एसबीआई द्वारा 14 लाख रूपए की लागत से वेंटीलेटर एवं संबंधित उपकरण उपलब्ध करवाए गए थे, जो आने वाली कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लडने में लाभदायी सिद्ध होंगें।
इससे बीकानेर की मेडिकल सुविधाओं को मजबूती प्रदान करेंगें और आश्वस्त किया की इन समस्त सुविधाओं से बीकानेर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुदृढ़ होगा और भविष्य में भी किसी भी उपकरण एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता हाने पर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बीकानेर की जनता के नाम अपना संदेश दिया कि अर्जुनराम मेघवाल एवं एसबीआई फाउंडेशन के प्रयास से पीबीएम हॉस्पिटल में जो मेडिकल उपकरण स्थापित किये गये है वह निश्चित रूप से आने वाले समय में बीकानेर की जनता की मेडिकल सुविधाओं को मजबूती प्रदान करेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री के प्रयास लाए रंग
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एसबीआई फाउंडेशन एवं युवराज सिंह फाउंडेशन के सम्पर्क में थे। जिसके चलते पीबीएम अस्पताल की चिकित्स सेवा को और अधिक मजबमत बनाया गया है।
ये रहे उपस्थित
100 बेड क्षमता के कोविड केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ मौके पर पीबीएम हॉस्पिटल (PBM Hospital) अधिक्षक परमेन्द्र सिरोही, एसपी मेडीकल कॉलेज प्रींसिपल मुकेश आर्या, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, एसबीआई बैंक डीजीएम सुशील कुमार, हरीश राजपाल एजीएम, अनिल शाह एजीएम, एम एनएल पुरोहित, मनोज सैनी, लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा, बीकानेर शहर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, बीकानेर देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, मोहन सुराणा, श्री अशोक बोबरवाल, अरूण जैन, डिपी पच्चिसिया, दीपक गहलोत, अर्जुन कुमावत, राजकुमार पारीक, प्रकाश बारूपाल, हजारी महाराज, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, आनंद व्यास, इंद्र राव जी, सुमन छाजेड एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More News : yuvraj singh, yuvraj singh net worth, Youwecan, Arjun Ram Meghwal, PBM Hospital, Yuvraj Singh Foundation, Health,