-20 नवम्बर को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लेंगे भाग
बीकानेर। राजस्थान में शैक्षणिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए भामाशाहों और दानदाताओं का सहयोग लिया जाता रहा है। अब इसकी गति बढ़ाने के लिए कोलकाता में प्रमुख उद्यमी एवं भामाशाह हरिकिशन राठी के नेतृत्व में 19 से 21 नवंबर तक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में राजस्थान के कोलकाता प्रवासी उद्यमी, दानदाता , भामाशाह, व्यवसायी और समाजसेवी भाग लेंगे। हरिकिशन राठी के माध्यम से इन उद्योगपतियों और भामाशाहों को राजस्थान में स्कूलों के उत्थान के लिए प्रेरित किया जाएगा। सम्मेलन तीन दिन तक 19 से 21 नवंबर तक चलेगा, 20 नवंबर को राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी भाग लेने कोलकाता आएंगे और वह राठी के माध्यम से सभी प्रवासियों से मुलाकात करेंगे।
राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे है। राजस्थान में भामाशाहों के योगदान की ऐतिहासिक परम्परा रही है। राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में भामाशाहों के योगदान से आधुनिक सुविधाएं जैसे भवन, प्रयोगशालाएं, खेल-मैदान, पुस्तकालय, डिजिटल कक्षाएं आदि संसाधन उपलब्ध करवाने से सकारात्मक परिवर्तन आया है। भामाशाहों व दानदाताओं के सहयोग का परिणाम है कि आज राजस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये है।
राज्य सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों के विकास में कोलकाता निवासी राजस्थानी प्रवासियों को सहभागी बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्री संवाद करेंगे। सम्मेलन के माध्यम से स्कूल शिक्षा की बात पहुंचाकर राजकीय विद्यालयों के विकास के लिए अधिकाधिक सहयोग प्राप्त करने के प्रयास किए जाएंगे। कोलकाता में होने वाले इस सम्मेलन में प्रवासियों से सम्पर्क करने के लिए शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों सहायक निदेशक दिलीप परिहार (मोबाइल न. 9001739911) या सहायक निदेशक संजय कुमार शर्मा मोबाइल नं. 9887415785) से सम्पर्क किया जा सकता है।