बीकानेर। अब बीकानेर से अमृतसर (Amritsar to Bikaner) जाने वाले यात्रियों के लिए बीकानेर से अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (Amritsar to Bikaner Weekly Special Train) सेवा का संचालन 12 अक्टूबर 2023 से होगा।
इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 14719, बीकानेर-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 12.10.23 से प्रत्येक गुरूवार को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 07.15 बजे अमृतसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14720, अमृतसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 13.10.23 से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 08.10 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 00.45 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।
अब उदयपुर से जयपुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस, जाने पूरा रुट चार्ट और किराया
बीकानेर से अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का यह रहेगा रुट
उन्होने बताया कि यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ, लूनकरनसर, महाजन, अरजनसर, सूरतगढ, जैतसर, राय सिंह नगर, गजसिंहपुर, श्रीकरनपुर, केसरी सिंहपुर, श्रीगंगानगर, अबोहर, फजिल्का, जलालाबाद, गुरू हरसहाय ,फिरोजपुर कैंट, मोगा, जगराओं, लुधियाना, जालन्धर सिटी व ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने कहा, आज का दौर डिजिटल तकनीक और ई-बुक्स का
Tags : Amritsar-Bikaner, Amritsar to Bikaner Train, Indian Railway, Amritsar ShriGanganagar Train Route, Punjab to Rajasthan Train,