बीकानेर में जार का प्रदेश पत्रकार अधिवेशन 25 दिसम्बर से

Jar state journalist convention in Bikaner from December 25

Jar Bikaner program, Bikaner news, Rajasthan news, Jar News, journalist convention in Bikaner, Bikaner Jar Program,

Jar state journalist convention in Bikaner from December 25

बीकानेर में तैयारियों को  लेकर जार की बैठक

Jar state journalist convention in Bikaner : बीकानेर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) (Jar) का  प्रदेश पत्रकार अधिवेशन आगामी 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बीकानेर के होटल पाणिग्रहण में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन की तैयारियों को लेकर जार बीकानेर इकाई की बैठक आज सर्किट हाउस में आयोजित की गई।

इस बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में  विभिन्न समितियों का गठन किया गया।

जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने बताया कि मुख्य समारोह 26 दिसंबर को आयोजित होगा। इससे पहले 25 दिसंबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी।

बैठक में जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने कहा कि अधिवेशन के दौरान 26 दिसंबर को  दो सत्र होंगे। प्रथम  सत्र में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान बीकानेर घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा जिसमें राज्य सरकार और केन्द्र सरकार से पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों के समाधान की मांग की जाएगी।

जोशी ने बताया कि द्वितीय सत्र में बीकानेर के पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।

तैयारी बैठक में वरिष्ठ पत्रकार के.के. गौड, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,प्रेस क्लब के महासचिव विक्रम जागरवाल, जार के संभाग संगठन सचिव नीरज जोशी, जार के महासचिव अजीज भुट्टा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अली पठान, मुकेश पूनिया, महेन्द्र मेहरा, अनिल रावत, रमेश बिस्सा, नरेश मारू, रमजान मुगल,  जितेन्द्र व्यास, कुशाल सिंह मेड़तिया, आर.सी. सिरोही, देवेन्द्र स्वामी, मुकुन्द खण्डेलवाल, ताराचंद गहलोत, पूजा  माहेश्वरी, श्रीराम गहलोत,अजीम भुट्टा,घनश्याम समेत अनेक पत्रकार मौजूद थे।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version