Bolero Jeep Truck Collided : बीकानेर। बीकानेर -श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bikaner -Sri Ganganagar National Highway) पर शुक्रवार रात बोलेरो जीप ओवरटेक (Bolero Jeep -Truck Accident) के चक्कर में आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीन जनों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में आठ जने गंभीर रुप से घायल हो गए।
जिनका लूणकरनसर व बीकानेर के पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital, Bikaner) में इलाज चल रहा है। बोलेरो जीप में सवार सभी लोग हंसेरा गांव से लूणकरनसर जा रहे थे।
Bolero Jeep Truck Collided : बोलेरो जीप व ट्रक की टक्कर
लूणकरनसर पुलिसथाना (Lunkarnsar Police Station) से मिली जानकारी अनुसार हंसेरा गांव के पास हंसेरा, बीकानेर से (Bikaner to Lunkarnsar) लूणकरनसर की तरफ आ रही बोलेरो जीप ओवरटेक (Bolero Jeep-Truck Accident) के चक्कर में आगे चल रहे ट्रक में से टकरा गई। जिसमें 8 जने घायल हो गए। जिसमें से चार गंभीर घायलों को बीकानेर व चार को लूणकरनसर के राजकीय चिकित्सालय (Government Hospital, Lunkarnsar)ले जाया गया।
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचने पर तीन जनो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि एक जने का इलाज चल रहा है।
इस हादसे में बीरबल राम, श्रवण मूंढ, ओंकारनाथ, सुरेंद्र, आसनाथ, सभी निवासी हंसेरा, जिला बीकानेर को लूणकरनसर से बीकानेर रैफर कर दिया गया है।
इस हादसमें बलदेव सिंह, उदाराम व घनश्याम निवासी हंसेरा, जिला बीकानेर शामिल है। तीनों मृतकों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है।
पुलिस ने देर रात तक प्राथमिक सूचना दर्ज की है।