Jar Holi Sneh Milan Samaroh In Bikaner-जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
बीकानेर। सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि पत्रकार को खबर के तथ्य के साथ छेड.छाड़ नहीं करनी चाहिए। वह चाहे तो खबर को मोड़ सकता है और चाहे जितना मोड़े लेकिन तथ्यों को तोड़े नहीं। वे जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की ओर से यहां मोती भवन में होली मिलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

नैपथ्य से कहीं से भी खबरे निकालना ही पत्रकारिता
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सम्भागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने कहा कि कलम का अपना कुनबा है शब्दो का अपना संसार है कथ्य,तथ्य, नैपथ्य से कहीं से भी खबरे निकालना ही पत्रकारिता है।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

उन्होंने कहा कि पत्रकार होना ही बड़ी बात है जो जिले के 26 लाख एवं संभाग के 68 लाख लोगों तक योजनाओं को पहुंचाते हैं।

पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा सकारात्मक रिपोर्टिंग से देश का भविष्य सुधारा जा सकता है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा बीकानेर के पत्रकार सही मायनों में लिखते हैं व शोशल मीडिया पर खबर को खबर की तरह दिखाने से दिन भर सूचनाएं मिल जाती है।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पूर्व में जार द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमो की याद साझा करते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करते रहने पुलिस व पत्रकार के पेशे को रेल की दो पटरियों के जैसा रिश्ता बतायाा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने कहा हित चिंतन होना चाहिए, वर्तमान में क्राइम के बदलते स्वरूप पर भी कड़ी नजर रखने को आगाह किया।
यह भी पढ़ें : SBI Mudra Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन
कार्यक्रम में सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन के साथ-साथ, पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अबरार पंवार,उप महापौर राजेन्द्र पंवार,डेयरी चैयरमेन नोपाराम जाखड़, होलसेल भंडार चैयरमेन नगेन्द्र सिंह,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एन डी व्यास,भाजपा नेता दिलीप पुरी, कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह सांखला जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी समेत अनेक वक्ताओं ने पत्रकारों के इस आयोजन को सामयिक आवश्यकता बताया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव हर्ष, पत्रकार हरीश बी शर्मा, जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने पत्रकारो के संघर्षमय जीवन की जानकारी दी।
शैक्षणिक भ्रमण पर दिल्ली गए पत्रकारों का अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सभी को सम्मानित किया।
हरीश बी शर्मा ने मंचस्थ अतिथियों का यथानाम अनुसार परिचय दिया।
लोक कवि बाबू लाल छंगाणी ने हास्य रस प्रस्तुत करते हुए जोरदार ठहाके लगवाए ।
इस दौरान जार जिलाध्यक्ष श्याम मारू,राजस्थान पत्रिका पूर्व सम्पादक राजीव हर्ष, अजीज भुट्टा,विक्रम जागरवाल,धीरज जोशी,राज भोजक ,जीतू बीकानेरी, सुजान सिंह राठौड़,अनिल रावत,निखिल स्वामी, कुशाल सिंह मेड़तिया ,सिदार्थ जोशी , मोहन लाल ,केके गौड़, पार्षद शिव कुमार रँगा,अजीज भुट्टा,जया रामपुरिया,कपिला स्वामी ने शॉल ,साफा, माल्यार्पण से उच्चअधिकारियों का स्वागत सत्कार किया।
इस दौरान वरिशष्ठ पत्रकार राजेंद्र सेन, सुजान सिंह, कमलकांत शर्मा, राजेंद्र भागर्व, लूणकरणसर से श्रेयांस बैद , त्रिभुवन रँगा, विक्रम जगरवाल, रोशन बाफना, अजीम भुट्टा, जीतू बीकानेरी, मुकेश पुनिया, राकेश शर्मा मेड़ता, मो अली पठान, मुजबीररह्मान, राकेश आचार्य, राम सहाय हर्ष, सहित शहर के पत्रकारों ने शिरकत की।
मोहता ट्रस्ट की ओर से योगेश पुरोहत ने सभी अतिथियों को किट भेंट किए। कार्यक्रम कासंचालन आरजे मयूर ने किया।
इस दौरान जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर जोशी व जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।
Tags : Holi Sneh Milan Samaroh, JAR,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1