बीकानेर में ऊंट उत्सव में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

International Camel Festival in Bikaner

International Camel Festival, Camel Festival in Bikaner , Camel Festival,

International Camel Festival in Bikaner

International Camel Festival : बीकानेर। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव (International Camel Festival) के पहले दिन राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (Camel Research Center) में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में ऊंट सज्जा, ऊंट दौड़, ऊंट फर कटिंग, ऊंट नृत्य, महिलाओं की मटका दौड़, ग्रामीण कुश्ती, मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

International Camel Festival in Bikaner

International Camel Festival ऊंट नृत्य प्रतियोगिता के दौरान ऊंटों ने ढोल की थाप के साथ थिरकते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्सव के दूसरे दिन सोमवार को प्रातः 7ः30 से 9ः30 बजे तक जोड़बीड़ कंर्जवेशन रिजर्व में बर्ड वाचिंग कार्यक्रम होगा।

International Camel Festival in Bikaner

वहीं सायं 6ः30 बजे से बीकानेर कार्निवल आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन गंगा राजकीय म्यूजियम से जूनागढ़ और पब्लिक पार्क तक होगा। इस विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

International Camel Festival in Bikaner

इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, एनआरसीसी निदेशक डॉ. आर्तबंधु साहू, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर. पी. सिंह, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ. ए.के. तोमर, केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान के निदेशक डॉ. बी. डी. शर्मा आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

पहले दिन के कार्यक्रमों का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा, संजय पुरोहित, किशोर सिंह राजपुरोहित और रविन्द्र हर्ष ने किया।

इस दौरान पर्यटन विभाग (Tourism Department) के उपनिदेशक भानू प्रताप, पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।

एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो

More News : International Camel Festival, Camel Festival in Bikaner , Camel Festival,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version