International Camel Festival : बीकानेर में अन्तराष्ट्रीय ऊँट उत्सव 13 जनवरी से

International Camel Festival in Bikaner from 13 January 2023

International Camel Festival 2023, International Camel Festival, Camel Festival 2023, Bikaner Camel festival 2023, festivals in 2023, festivals in rajasthan, camel festivals in 2023, cultural festival in rajasthan, Times of India Travel, Camel festival,

International Camel Festival in Bikaner from 13 January 2023

International Camel Festival : बीकानेर में अन्तराष्ट्रीय ऊँट उत्सव (International Camel Festival) 13 जनवरी सेबीकानेर। राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) में अन्तराष्ट्रीय ऊँट उत्सव (Camel Festival) का आयोजन 13 से 15 जनवरी तक होगा। इसकी पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में मंगलवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि ऊँट उत्सव में देशी-विदेशी पर्यटकों (Tourist) की अधिक से अधिक भागीदारी रहे, इसके लिए महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से हो। इससे जुड़ी तैयारियां प्रारंभ कर दी जाएं।

उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय ऊंट उत्सव (Camel Festival) का मुख्य आकर्षण बीकानेर कॉर्निवल होगा। इसमें बीकानेर की वास्तुकला, वाद्य यंत्र और वेश-भूषा आधारित झांकी होगी।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

International Camel Festival : अन्तराष्ट्रीय ऊँट उत्सव में होंगे विभिन्न आयोजन

वहीं विंटेज कार, बीएसएफ के ऊँटों का दस्ता, इन्फील्ड सवार बाईकर्स, स्कूली और कॉलेज विद्यार्थी, बहुरूपिए, बीकानेर की उस्ता, मिनिएचर तथा मथेरण कला की झांकियां, सेना और बीएसएफ के बैण्ड तथा सजे-धजे ऊँटों पर बैठे देशी-विदेशी पर्यटक आकर्षण के मुख्य केन्द्र होंगे।

International Camel Festival in Bikaner from 13 January 2023

उन्होंने कॉर्निवल की प्रत्येक टोली का निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कैमल फेस्टिवल के दौरान लिली पॉन्ड में बोट रेस और जीमण, शहरी परकोटे के दम्माणी चौक, डागा चौक और कोचरों के चौक में रम्मत, गणगौर नृत्य, घूमर तथा पारम्परिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

competition in International Camel Festival : अन्तराष्ट्रीय ऊँट उत्सव में होगी प्रतियोगिताएं

जिला कलक्टर ने मिस्टर बीकाणा, मिस मरवण, ऊँट सजावट, फर कटिंग तथा ऊँट दौड़ प्रतियोगिताओं की तैयारियों को जाना।

उन्होेंने बताया कि ऊँट उत्सव के दौरान डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में लोक कार्यक्रमों पर आधारित संध्या, डेजर्ट एरिया में कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, साफा बांधने की प्रतियोगिताएं, महिलाओं की मटका दौड़ आदि का आयोजन होगा। वहीं सेण्ड आर्ट प्रदर्शनी, हैण्डी क्राफ्ट और फूड बाजार मेले के आकर्षक के केन्द्र रहेंगे।

यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रतिदिन शहरी परकोटे में पैदल वॉक और तांगा राइड, हवेली संगीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने समस्त कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने तथा इससे जुड़े समस्त विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, पर्यटन विभाग (Tourism Department) के उप निदेशक अनिल राठौड़, सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र प्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी योगेश रॉय और पवन शर्मा, पर्यटन विकास समिति के सदस्य गोपाल बिस्सा, पर्यटन व्यवसायी विनोद भोजक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

Tags : International Camel Festival 2023, International Camel Festival, Camel Festival 2023,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version