लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन के पुनः शुरू होने पर जश्न

Indian Railway train start from Lalgarh to Jaisalmer

Lalgarh to Jaisalmer, Jaisalmer to Lalgarh, Jaisalmer to Lalgarh train, Indian Railway, Bikaner to Jaisalmer train, Jaisalmer to Bikaner train,

बीकानेर। रेलवे (Indian Railway) की ओर से यात्रियों कि सुविधा के लिए लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन (Lalgarh to Jaisalmer) का संचालन शुरू कर दिया गया है। ट्रेन की रवानगी के समय रामपुरा व्यापार मण्डल तथा स्थानीय नागरिको की ओर से क्रू मेम्बर्स का स्वागत किया गया।

लोको पायलट, (Loco Pilot) सह लोको पायलट और गार्ड को माल्यापर्ण कर स्वागत किया। ट्रेन की रवानगी से पहले लालगढ़ स्थित नीलकण्ठ महादेव मंदिर (Neelkanth Mahadev Mandir) के पुजारी ने इंजन की पूजा-अर्चना की। बाद में रामपुरा बस्ती (Rampura Basti) व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा के नेतृत्व में चालक दल का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर इस ट्रेन को आरम्भ करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मण्डल रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति डीआरयूसीसी के सदस्य रामस्वरूप चैधरी  का भी माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। रेलगाड़ी चलने पर मिठाई बांट कर खुशिया मनाई गई।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

स्वागतकर्ताओं में सतपाल अरोड़ा, मनोहर सिद्ध, युधिष्ठर सिंह सोढ़ा,  मालम सिंह, बुधराम, कुलवन्त सिंह, दीनदयाल, मोहित अरोड़ा, भागीरथ भाटी, ओंकारनाथ, गुलाब सिंह और भरत प्रजापत आदि शामिल थे।

स्थायीरूप से बंद कर दी थी यह ट्रेन

कोरोना काल में रेलवे की ओर से की गई समीक्षा के बाद इस  ट्रेन को घाटे का सौदा मानते हुए स्थायीरूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन नागरिको के दबाव और मांग के कारण रेलवे को इसे पुनः शुरू करना पड़ा। रेलवे ने इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम मानते हुए इसे बंद करना चाहा था। इसका पता चलने पर डीआरयूसीसी सदस्य रामस्वरूप चैधरी के नेतृत्व में अभियान चलाकर रेलवे को इसे पुनः शुरू करने पर बाध्य किया गया।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्समिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

ये रहेगा कार्यक्रम

गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Lalgarh to Jaisalmer Daily Express Train) लालगढ से प्रतिदिन सुबह 07.40 बजे रवाना होकर सुबह 11.10 बजे रामदेवरा (Ramdevra) व दोपहर 13.50 बजे जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंचेगी। वापसी में गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Jaisalmer to Lalgarh) जैसलमेर से सुबह 10.10 बजे रवाना होकर 16.15 बजे लालगढ पहुंचेगी।  ठहराव: नाल, गजनेर, कोलायत, दियातरा रोड, नोखड़ा, सिर्ड, बाप, मल्लार, फलोदी, रामदेवरा।

कोच: थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान तथा ब्रेकवान डिब्बे।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

More News : Lalgarh to Jaisalmer, Jaisalmer to Lalgarh, Jaisalmer to Lalgarh  train, Indian Railway, Bikaner to Jaisalmer train, Jaisalmer to Bikaner train, Jaisalmer, Ramdevra, Neelkanth Mahadev Mandir

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version