राजस्थान : आरएएस बनने के बाद गांव में तीनों बहनों का हुआ स्वागत, बालिकाओं को दिया ये संदेश

Rajasthan : Hanumangarh farmer 3 daughters crack RAS, Welcomed in Bhairusary village, Message for Girls know more details

Three Sister RAS, bhairusary , bhairusary Navyuvak Sangh Village, farmer’s 3 daughters, RAS Officers, Bhairusary Village, Employment News, Government JobsGovt, jobsJob Alert, latest govt jobs, Ras 2018 Final Result, RAS Exam, Sarkari naukri, sarkari result 2021, uppsc,

हनुमानगढ़। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2018 (RAS) में किसान परिवार की तीन बहनों (Three Daughters) को सफलता हासिल करने के बाद गांव भैरुसरी (Bhairusary Village) में मान सम्मान (Welcomed in Bhairusary village) किया गया।

किसान परिवार में जन्मी तीनों बहनों ने अपने स्तर पर पढ़ाई कर ये मुकाम हासिल किया है। परिवार में पांच बहने व एक भाई है। किसान सहदेव सहारण की पांचों बेटियां आरएएस अधिकारी है। जबकि भाई यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहा है।

तीनों बहनों ने दिया ये संदेश

ग्राम भैरुसरी में (The Rajasthan Public Service Commission (RPSC) राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2018 (RAS 2018) में चयनित होने वाली एक ही परिवार की तीन बालिकाओं के लिए सम्मान कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित हुए।

भैरुसरी नवयुवक क्लब व चिकित्सा क्षेत्र (Health Sector) से जुड़े पवन कालीरावण के आवास पर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में तीनों बहनों ने ग्रामीणों व परिवार के सदस्यों से बातचीत की।

बालिकाएं आगे बढ़े और अपने विश्वास को मजबूत रखें

इस दौरान उन्होने ग्रामीणों व बालिकाओं को संदेश दिया कि ‘‘बालिकाएं आगे बढ़े और अपने विश्वास को मजबूत रखें। माता -पिता के मार्गदर्शन में आगे बढ़ने की यात्रा को जारी रखें। अपने आत्मविश्वास से आप हमेशा विजयी होंगे।

उन्होने बताया कि हमने सभी तैयारी स्वंय से की है, आरएएस की तैयारी स्वंय की है। सभी का मार्गदर्शन मिलता रहा, जो हमे आगे ले गया। विश्वास और पढ़ाई पर नियमित ध्यान रखा तभी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाईं है।

भैरुसरी नवयुवक क्लब (Bhairusary Navyuvak Club ) के पवन कालीरावण ने बतातें है कि गांव की बालिकाओं ने पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। गांव से और नजदीकी इलाकों से इसी तरह से आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरपीएस सहित अन्य नौकरी के लिए युवा सलेक्ट होते रहे। ऐसी हम कामना ओर विश्वास करते है।

उन्होने बताया कि गांव स्तर पर आठवीं का स्कूल था, इस तरह की स्थिति में इन्होने अच्छी पढ़ाई करके गांव का नाम रोशन किया है अब ये बहने देश व समाज के लिए अच्छा काम करके गांव का नाम रोशन करेंगी।

उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। इस परिवार की पांचों बालिकाअें ने गांव का नाम रोशन किया है। इससे गांव को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

राजस्थान की बेटियों ने रच दिया इतिहास : ना स्कूल ना कालेज और बन गई आरएएस

More News : Three Sister RAS, bhairusary , bhairusary Navyuvak Sangh Village, farmer’s 3 daughters, RAS Officers, Bhairusary Village, Employment NewsGovernment JobsGovt,  jobsJob Alert, latest govt jobsRas 2018 Final ResultRAS ExamSarkari naukrisarkari result 2021uppsc,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version