RAS Transfer : 111 एसडीएम बदले, 98 रिक्त पदों पर नियुक्ति और 24 तहसीलदार आरएएस में प्रमोट
जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 283 अधिकारियों का तबादला मंगलवार देर रात कर दिया गया।
ठनमें 284 अफसरों के तबादलों में राज्य सरकार ने 98 स्थानों पर अफसरों को तैनात किया गया है। ये सभी पद लंबे समय से रिक्त पड़े थे। इसके साथ ही प्रदेशभर के 111 एसडीएम भी बदल दिए गए है।
राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने देर रात तहसीलदार सेवा के 24 अधिकारियों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत भी किया गया है।
More News : RAS officers, RAS officers Transfer , Transfer News < RAS officers Transfer List, Rajasthan RAS officer Transfer list, RAS Government, AshokGehlot,