पीलीबंगा। महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti ) पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक पर हिंदुआ सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को पुष्प व माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन को पूरी तरह से पालन किया गया।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप जयंती की जीवनी को याद किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुखचैन सिंह रमाणा ने महाराणा प्रताप चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की प्रतिमा(स्वरूप) लगाने का आश्वाासन दिया।
यह भी पढ़ें-VegaMovies : वेगा मूवीज से डाउनलोड करें हिंदी, तमिल सहित अन्य मूवी एचडी प्रिंट फ्री
उन्होने महाराणा प्रताप के जीवन से युवाओं को प्रेरित होकर समाज व देश को विकास के पथ पर अग्रसर करे के लिए काम करने की सलाह दी।
अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे दिलों में बसते हैं उनका जीवन हमेशा याद रखना चाहिए।
पंचांग के अनुसारए राणा प्रताप का जन्म विक्रम संवत 1597 की ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था। अंग्रेजी वर्ष के मुताबिएक यह दिन नौ मई 1540 था। ऐसे में नौ मई को कई जगह प्रताप जयंती मनाई जाती है। जबकि मेवाड़ में हिंदू पंचांग के अनुसार ही प्रताप जयंती मनाई जाती है।
राजस्थान सरकार भी हर साल ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया पर ही प्रताप जयंती का अवकाश घोषित करती आ रही है।
अपने अप्रतिम साहस, शौर्य और युद्ध कौशल से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। मातृभूमि के लिए उनका त्याग और समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने ट्विटर के जरिए संदेश देते हुए महाराणा प्रताप (Maharana Pratap ) को नमन किया है। उन्होंने लिखा कि भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि.कोटि नमन। देशप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
कार्यक्रम के बाद पौधारोपण भी किया गया।
दीपक जलाकर किया याद
राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) की और से महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) को सांयकाल में दीप जलाकर याद किया गया। इस दौरान अध्यक्ष संपत सिंह भाटी व कोषाध्यक्ष भीम सिंह राठौड़, कलवंत सिंह, सुरज चैरा इत्यादि भी उपस्थित हुए।
ये रहे उपस्थित
नगर पालिका वार्ड 33 पार्षद जगतार सिंह बाजीगर व महाराणा प्रताप फैन क्लब अध्यक्ष सुदेश कुमार सैन, शोशल मिडिया प्रभारी मनिंदर सिंह कंबोज राजदीप, दीपक वर्मा, विक्रम क्रांति, राजपाल वर्मा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
More News : Maharana Pratap Jayanti 2021, Maharana Pratap Jayanti , Maharana Pratap Jayanti Pilibangna, maharana pratap jayanti date, maharana pratap jayanti in hindi,