Earthquake : राजस्थान के बीकानेर व जैसलमेर जिलों में भूकंप के झटके, कोई नुकसान नही

Earthquake of magnitude 5.3 hits in Bikaner and Jaisalmer district in Rajasthan

earthquake in Sikar, Sikar earthquake, earthquake in rajasthan , earthquake hit sikar jaipur , earthquake in jaipur , rajasthan earthquake update , earthquake latest news , rajasthan news , rajasthan earthquake news , jaipur news राजस्थान में भूकंप , जयपुर में भूकंप के झटके , सीकर जयपुर भूकंप ताजा समाचार,

Rajasthan : Earthquake Tremors In Sikar

Earthquake : बीकानेर/जैसलमेर। राजस्थान के बीकानेर व जैसलमेर (Bikaner and Jaisalmer) जिलों में बुधवार सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर भूंकप के  (Earthquake Today) झटके महसूस किए गए। जमीन से करीब 110 किलोमीटर गहराई से धरती हिली। लेकिन इससे किसी तरह का नुकसान होने का समाचार नही है।

हालांकि इस दौरान अधिकतर लोग सो रहे थे इसलिए अफतरा तफरी का माहैल नही बना। इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.3 मापी गई है।

जिला प्रशासन के अनुसार इस भूकंप के झटकों से बीकानेर व जैसलमेर के जिलों में कोई जनहानि नही हुई है।

मौसम विभाग (IMD)  के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र राजस्थान (Earth Earthquake in Rajasthan) के बीकानेर से करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर उतर में इसका केंद्र रहा। दोनों ही जिलों में हल्के झटके महसूस किए गए है। सीमा से सटे बीकानेर जिले के खाजूवाला, बज्जू इत्यादि स्थानों पर भी इसके झटके महसूस किए गए है।

भूकंप आने पर क्या करें

More News : Earthquake, earthquake now, earthquake today, earthquake near me, Earthquake in Bikaner, Earthquake in Jaisalmer,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version