चूरू। समाज सेवी युनुस खां ओवरसीयर की ओर से रविवार को मदीना मुसाफिर खाना में हुए कार्यक्रम में विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया।
समाज सेवी भंवर खां ओवरसीयर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे समाज व देश की दशा-दिशा को पहचानते हुए इस तरह से काम करें कि उनकी सफलता सार्थकता में तब्दील हो जाए। उन्होंने कहा कि हमारे काम की सार्थकता इसी में है कि हम खुद से आगे बढ़कर देश व समाज के निर्माण में अपना रचनात्मक योगदान दें और जरूरतमंदों की सेवा करें।
विशिष्ट अतिथि भरतिया अस्पताल के पीएमओ डॉ एफएच गौरी ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और समाज में बेहतर करने का संदेश जाता है। कोई भी समाज व देश शिक्षा के बल पर ही तरक्की करता है, यह बात हम सभी को समझनी होगी।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट हकीम खान ने कहा कि बालिका शिक्षा आज की बड़ी मांग है और जिस समाज में बालिकाएं पीछे रह जाएंगी, वह समाज तरक्की नहीं कर सकता है। खुशी की बात है कि इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में बड़ी संख्या बालिकाओं की है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रवि अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इकराम हुसैन, बीसीएमओ डॉ अहसान गौरी, एडवोकेट सुरेश कल्ला, जमील चौहान ने भी विचार व्यक्त करते हुए सम्मानित प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दीं और समाज व देश के हित में बेहतर करने की प्रेरणा दी।
आयोजक युनुस खां ओवरसीयर ने अतिथियों व सम्मानितों का स्वागत करते हुए आयोजकीय जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पीछे उनका उद्देश्य है कि बेहतर काम करने वाली इन प्रतिभाओं को और आगे बढने की प्रेरणा मिले तथा वे सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करते हुए देश व समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। संचालन शायर इदरीश राज खत्री ने किया।
इस दौरान आपणी पाठशाला के धर्मवीर जाखड, डॉ मोहम्मद हुसैन, डॉ समीर खान, अल्तीफ खान, सना खान आरजेएस, डॉ जमशीद बानो, डॉ शमशाद अली, देवेंद्र जोशी, अमजद तुगलक, डॉ कादिर हुसैन, सद्दाम हुसैन, डॉ इमरान गौरी, इमरान चौहान, इफ्तेखार अली, डॉ शबीरा, डॉ शशांक चौधरी, डॉ शाहरूख खान, मो. हुसैन निर्वाण, अनवर थीम, राकेश सिनसिनवार सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में हाल में चयनित हुए युवाओं, दसवीं- बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तहसीलदार गुलाम नबी, महमूद खां मोयल, खुशी मोहम्मद, इंतजार, आसिफ, अजीज खान पार्षद, जमील चौहान, निसार खां, युसुफ खां पार्षद, तौफीक खां पार्षद, हाजी युसुफ खां चौहान, खुर्शीद गौरी, राजीव सक्सेना, इमरान, उस्मान अंसारी, शौकत खां चौहान, सत्तार खां, अब्बास खां, महबूब खां, मुबारिक भाटी, आदिल भलीम, सत्तार खां जोइया, मोहम्मद सैफ, नवाब खां भलीम, युनुस खां, शकील दुर्रानी, हाजी लाल खां चायल, सलामुद्दीन, मा. शमशाद काजी, इकबाल खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।