PM Fasal Bima Yojana : चूरू। जिले के किसानों द्वारा (PMFBY) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सीजन रबी 2022 -23 में किए गए आवेदनों में पाई गई दस्तावेजों की कमी को पूर्ति करने के निर्देश दिए गए है।
कृषि संयुक्त निदेशक अजीतसिंह ने बताया कि जिले के लगभग 40 हजार किसानों ने बिना (Loan) ऋण लिए (गैर -ऋणी कृषक) अपनी फसलों का बीमा (Insurance) करवाया था। फसल बीमा कंपनी (Crop Insurance Company) द्वारा इन किसानों के दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत लगभग 7 हजार किसानों के आवेदनों के साथ सलंग्न किए गए दस्तावेजों में कमियां पाई गई है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
उन्होने बताया कि फसल बीमा कंपनी (Insurance Company) ने इन 7 हजार आवेदनों को दस्तावेजों को पूर्ण करने के लिए रिवर्ट कर संबंधित ई- मित्र/सीएससी को भेज दिए हैं।
उन्होंने किसानों (Farmers) से अपील की है कि सम्बंधित ई-मित्र (EMitra) से संपर्क कर अतिशीघ्र अपने दस्तावेज पूर्ण कराएं।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : PM Fasal Bima Yojana, Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana