PM Fasal Bima Yojana, बीकानेर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) के तहत खरीफ 2021 के लिए किसान 31 जुलाई 2021 तक ऋणी कृषक अपनी फसल का बीमा (Crop Insurance) करवा सकेंगे।
PM Fasal Bima Yojana ऋणी कृषकों का 31 जुलाई तक होगा बीमा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत खरीफ 2021 के प्रचार रथों को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक तथा नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. उदयभान ने बताया कि यह रथ जिले के सभी गांवों में जाकर योजना का प्रचार प्रसार करेंगे। खरीफ फसल के लिए बैंकों द्वारा ऋणी कृषकों का 31 जुलाई तक बीमा किया जाएगा।
उप निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि जो ऋणी कृषक योजना (PM Fasal Bima Yojana) में भाग नहीं लेना चाहते, उन्हें 24 जुलाई तक तथा जो कृषक फसल में परिवर्तन करवाना चाहते हैं, उन्हें 29 जुलाई तक बैंक में लिखित रूप में देना होगा।
अऋणी कृषक योजना में भाग लेने के लिए 31 जुलाई तक बैंक, सीएससी या ई-मित्र (CSC-E-Mitra) के माध्यम से अधिसूचित फसलों का बीमा (Crop Insurance) करवा सकते हैं।
PM Fasal Bima Yojana प्रतिनिधियों के टोल फ्री नंबर
अधिक जानकारी के लिए कृषक कृषि विभाग (Agriculture Department) या बीमा कंपनी (Insurance Company) के प्रतिनिधियों के टोल फ्री नंबर 18002005142 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
इस दौरान सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) रामकिशोर मेहरा, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (Swami Keshwanand Rajasthan Agriculture University) के इंजी. विपिन लढ्ढा, बीमा कंपनी यूनिवर्सल सोम्पो (Universal Sompo General insurance Co. Ltd ) के जिला समन्वयक नितेश राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
More News : PMFBY Claim Intimation, Swami Keshwanand Rajasthan Agriculture University, crop insurance, Farmers News, KCC, pm fasal bima yojana, PM Fasal Bima Yojana, pmfby, KCC, kisan credit card, Bank news, Crop Insurance, पीएम फसल बीमा योजना, केसीसी, किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक समाचार, किसान समाचार, Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY), PM Fasal Bima Yojana, Crop Insurance, Agriculture Department, Insurance Company, Universal Sompo General insurance,