चुरु। पंचायती राज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) के आम चुनाव, 2020 के तहत चुरु जिले के तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में 28 सितम्बर, 2020 को मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में गम्भीरता नहीं बरते जाने के कारण ग्राम पंचायत सात्यूं के ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल शर्मा एवं राजपुरा के ग्राम विकास अधिकारी अमर सिंह गोदारा को तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेशानुसार दोनों ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वे मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाने एवं मतदाताओं को पर्याप्त दूरी पर खड़े होने हेतु सर्किल (गोले) बनाना सुनिश्चित करें। दोनों ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा आदेशों की पालना में गंभीर लापरवाही बरतने पर तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय तारानगर पंचायत समिति कार्यालय रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।