चूरू। सूचना केंद्र में मंगलवार को हाल ही में दिवंगत हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार कमल सारस्वत को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जनसंपर्क कर्मियों एवं पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि कमल सारस्वत अपनी सरलता, सहजता, विनम्रता एवं मृदृल व्यवहार के लिए सदैव याद आएंगे। उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता के लिए यह कठोरतम समय है और कोविड-19 व दूसरी बीमारियां मनुष्य के लिए कहर बनी हुई है। सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सीताराम जांगिड़ ने कहा कि जनसम्पर्क कर्मियों एवं पत्रकारों पर सदैव पत्रकार कमल सारस्वत का स्नेह व सहयोग रहा।
पत्रकार जगदीश सोनी, नरेंद्र राठौड़, देशदीपक किरोड़ीवाल, पुनीत सोनी, जनसम्पर्क कर्मी विक्रम सिंह, रामचंद्र गोयल, बजरंग लाल, तेजपाल जाखड़ आदि ने भी कमल सारस्वत के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त की और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।