चूरू। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया (Rafiq Mandalia MLA)ने कहा है कि मुख्यमंत्री (CM)अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) के नेतृत्व में राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। देश की आत्मा गांवों में बसती है तथा गांवों के विकास से ही भारत मजबूत होगा।
मंडेलिया गुरुवार को गांव घांघू से राणासर(Ghanghu to Ranasar Road) तक 1.8 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सड़क के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। सरपंच विमला देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंडेलिया ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है तथा जागरुकता से ही इससे बचा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इस बीमारी को हल्के में नहीं लें तथा सरकार की गाइडलाइन को पूरी तरफ फाॅलो करें। उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंच विमला देवी को बधाई देते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए बेहतर कार्य करें। ग्राम पंचायत के विकास की दिशा में उनकी ओर से हरसंभव योगदान दिया जाएगा।
सभापति पायल सैनी ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में घांघू में विकास की दिशा में नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास की बहुत जरूरत है और ग्रामीणों को मिल-जुलकर इस दिशा में प्रयास करने चाहिए।
इस मौके पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष चिमनाराम कारेल, राणासर सरपंच तस्लीम बानो, पूर्व उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण जांगिड़, पूर्व सरपंच नाथी देवी नेहरा, महावीर नेहरा, उप सभापति नसीम निशा, रमजान खान, नारायण बालान, धर्मेंद्र बुढानिया, आदूराम न्यौल, दिलावर खान, देहात अध्यक्ष रामनिवास सहारण, अबरार खान, मजीद खान, लालचंद सैनी, रामप्रताप कांटीवाल, ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी, डूंगरमल सैनी, फारूख कुरैशी, नारायण सैनी, पार्षद विमल शर्मा, हाजी युसुफ खान, बन्ने खां, इरफान खान, सफी मोहम्मद गांधी, नेमीचंद जांगिड़, बीरबल नोखवाल, जावेद कुरैशी, केशरदेव गुरी, तेजपाल मेघवाल, संजय कुमार दर्जी, किशनलाल नायक, मोहम्मद रईस, गिरधारीलाल बरड़, शफीक कुरैशी, जाकिर व्यौपारी, नजीर खां, आजम खां पहाड़ियान, नेमीचंद जांगिड़, राकेश नाई, सलीम मणियार, महबूब अली कुरैशी, मुरारीलाल दर्जी, अकरम, मो. हुसैन, दिलीप मेघवाल, महेंद्र सिहाग, मजीद खां, जंगशेर खां, सुखाराम घिंटाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि रफीक मंडेलिया, सरपंच विमला देवी आदि ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। सरपंच विमला देवी एवं पूर्व सरपंच नाथी देवी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। संचालन महावीर नेहरा ने किया।