चूरू। चूरू के वरिष्ठ डाॅ. वी.के. चैधरी ने आज झुग्गि झोपड़ियों में रहने वाले घुमन्तु परिवारों के बच्चों के शिक्षा केन्द्र आपणी पाठशाला चूरू में आकर अपनी शादी की 42वीं सालगिरह मनाई। जिसकी सभी जगह प्रशंसा हो रही है।
इस अवसर पर डाॅ. वी.के. चैधरी ने आपणी पाठशाला में पढ़ने वाले सभी 200 बच्चों को भोजन व मिठाई खिलाई। डाॅ. वी.के. चैधरी ने सभी बच्चों को कहा कि संघर्ष मय जीवन के बीच आपका शिक्षा ग्रहण करना आपके सुखद भविष्य की तस्वीर है। आपका भविष्य मनाने वाले आपके यह शिक्षक भी आपके लिए काफी मेहनत कर रहे है। इस दौरान डाॅ. वी.के. चैधरी की धर्मपत्नी सरोज चैधरी अपने परिवार जन ऋषभ चैधरी, आपणी पाठशाला के ओमप्रकाश, अभिषेक , दीपचंद, ललित आदि मौजूद रहे।
Honda EM1 Scooter : होंडा का कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे