चुरु। चुरु जिला मुख्यालय (Churu City) पर एक दसवीं कक्षा (10th Class) की नाबालिग छात्रा (Girl) से सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए दोस्ती कर फिर (Catwalk cafe ) कैफे में ले जाकर दुष्कर्म (Rape) करने ओर अश्लील फोटो (Nude photo) लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज किया है।
ये है पूरा मामला
राजस्थान के चुरु शहर में दसवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा से फेसबुक (Girls on Facebook) पर दोस्ती की। इसके बाद कैटवॉक कैफे पर ले जाकर रेप करने और अश्लील फोटो भी खींच ली। इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ही वह इस कैफे मे ले गया। जंहा रेप करने की घटना को अंजाम दिया।
न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर रेप
महिला पुलिसथानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दी कि सोशल मीडिया के फेसबुक पर भवानी सिंह उर्फ मन्नू के साथ उसकी जान पहचान हुई थी। इस दौरान फेसबुक पर दोनों आपस में चैटिंग करते थे। इसलिए कुछ समय से ही भवानीसिंह से बातचीत बंद कर दी थी। इसके बाद एक दिन वह बहला फुसलाकर कैटवॉक कैफे (Catwalk cafe ) ले गया और उसकी न्यूड फोटो भी खींच ली।
इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा। इस पर छात्रा ने जब मना किया तो उसके सभी फोटे स्कूल की प्रिंसीपल को भेजने की धमकी दी। इस पर छात्रा सहम गई और डर के मारे ब्लैकमेल का शिकार हो गई। जिसके बाद वह इसी कैटवॉक कैफे ले गया और रेप किया। इसकी कई फोटो उसने मोबाइल में ले ली।
जिसके बाद वह लगातार फोटे वायरल करने की देकर बार बार मिलने के लिए कई जगहों पर आने के लिए दबाव बनाने लगा। जिससे परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को पूरी आप बीती बताई।
इस पर पीड़िता ने भवानी सिंह उर्फ मनकरीत उर्फ मनू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Posco Act) और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता का राजकीय भरतिया अस्पताल (Government Bhartiya Hospital, Churu) में मेडिकल भी कराया गया है।
पुलिस (Churu Police) ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है। सभी टीमे आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश देर तलाश कर रही है।
राजस्थान में नाबालिग युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने पीड़िता की मां को भेजा अश्लील वीडियो
पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान ने रेप केस में फंसाने की धमकी देकर व्यापारी से ठगे करोड़ों
More News : Catwalk cafe , Rajasthan News, Churu Hindi, Hindi News Churu, Government Bhartiya Hospital, Posco Act,