बीकानेर। भारत-पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा (Indo-Pak Border) पर पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार को तेज बरसात व धूल भरे तूफान के बीच 54 पैकेट नशीला पदार्थ पकड़ा है। इसकी पुष्टि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बीकानेर सेक्टर के डीआईजी (BSF DIG) ने की है।
बीकानेर सेक्टर (Bikaner Sector) के डीआईजी पुष्पेंद्र राठौड़ ने बताया कि खाजूवाला तहसील के अंर्तराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर बन्धली पोस्ट पर हो रही तेज बरसात व धूल भरी आंधी के बीच पाकिस्तान की और से भारतीय सीमा (Indo -Pak Border) की और दो तस्कर 54 पैकेट नशीला पदार्थ हेरोइन लेकर आ रहे थे, जिन्हे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ललकारा व फायर किये तो अंधेरे व खराब मौसम (Weather) का फायदा उठाते हुए वे पैकेट सीमा पर ही छोड़कर वापिस पाकिस्तान की और भाग गए।
इस दौरान दो भारतीय तस्कर भी मौके से फरार हो गए। तस्कर आंधी तूफान (Weather) व बरसात का फायदा उठाकर भाग गए। बीएसएफ के अधिकारियों ने इनका पीछा भी किया लेकिन वे आंधी व तूफान का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।
पकड़े गए 54 पैकेट का वजन करीब 56.630 किलोग्राम है। जबकि इसकी बाजार कीमत करीब 300 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
उन्होने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारी अभी इसकी जांच कर रहे है।
गौरतलब है कि हाल ही में दिनांक 7 व 8 फरवरी 2021 की मध्यरात्रि को भी तस्करों द्वारा श्रीगंगानगर जिले से लगती भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा (Indo Pak Border) पर स्मगलिंग के प्रयास को सीमा सुरक्षा बल द्वारा नाकाम किया गया था । इसके अलावा बीकानेर जिले से लगती भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भी दिनांक 05 मार्च व 20 मार्च 2021 को घुसपैठ की कोशिश करतेे एक-एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर किया जा चुका है।
बीकानेर से लगते भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने पकड़ी 270 करोड़ की हेरोइन