बीकानेर। शहर के गंगाशहर पुलिसथाना (Gangashahar Police Station) क्षेत्र में महिला (Women) को शादी (Marriage) का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने और अश्लील क्लिप और फोटो वायरल (Photo Viral) करने की धमकी देकर ब्लैकमेल (Blackmail) करने का मामला गुरुवार को सामने आया है।
पीड़िता की ओर से गंगाशहर थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष, 14 में उसका तलाक हो गया था। उसके बाद सुनील कुमार, निवासी 17 में पूगल (Pugal, Bikaner) का उसके पास फोन आया जिसने शादी करने की इच्छा जताई। इसके बाद वह घर आने लग गया और धीरे – धीरे दोनों में दोस्ती हो गई।
सुनील ने 2018 में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींची, क्लिप बना ली।
इसके बाद फोटो की धमकी देकर लगातार वह दुष्कर्म करता रहा। पिछले साल 2020 में शादी करने से साफ मना कर दिया और अश्लील क्लिप और फोटो वायरल करने की धमकी दी।
सुनील अपने दोस्त किशोर के साथ अप्रेल 2021 में घर पर आया और धक्कामुक्की की । हम सबने शोर मचाया तो दोनों मौके से फरार हो गए। इसके बाद में सुनील ने फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील फोटो वायरल कर दीं।
गंगाशहर (Gangashahar Police Station) पुलिस थाने के एसएचओ राणीदान ने बताया कि सुनील को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। पीड़िता के मजिस्ट्रेट बयान करवाए जाएंगे।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जयपुर में मानवता शर्मसार : खाना खिलाने के नाम पर महिला के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप
More News : Rape Porn Video Photo, Pornographic Photo viral, Blackmail, Girl Blackmail, Bikaner Girl Blackmai, Bikaner Today News, Bikaner News,