जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के बीच चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राजधानी में खाना (Food) खिलाने के बहाने एक महिला (Women) से एंबुलेंस (Ambulance) चालक और उसके साथी ने गैंगरेप किया।
पीड़ित महिला ने मोतीडूंगरी पुलिसथाना (Motidungari Police) में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफतार किया है। पुलिस के अनुसार यह मामला 24 मई 2021 का है।
ये है पूरा मामला
राजधानी (Motidungari Police,Jaipur) जयपुर मोतीडूंगरी पुलिसथानाधिकारी सुरेंद्र पंचोली ने बताया कि 22 वर्षीय महिला जोकि सवाईमाधोपुर (Swaimadhopur) की रहने वाली है, ने मामला दर्ज कराया कि वह अपने पति के साथ सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital, Jaipur) के पास फुटपाथ पर अस्थाई रुप से रहती है। उसका पति भी इन दिनों सब्जी (Vegetable Job) का काम करता है। इसी जगह पर सुरेंद्र योगी निवासी भुसावर, भरतपुर (Bharatpur) निजी एंबुलेंस (Ambulance in Jaipur) खड़ी करता है।
रात करीब 11 बजे सुरेंद्र पीड़िता को खाना खिलाने के बहाने एंबुलेंस में बिठाकर अपने साथ ले गया। इसी दौरान रास्ते में उसका दोस्त महेंद्र निवासी कालाखोह, जिला दौसा मिल गया। उसको भी एंबुलेंस में बिठा लिया और गांधी सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल (Gandhi Circle to Trimurti Circle) और फिर झालाना (Jhalana) की तरफ ले गए।
इधर सुनसान जगह पर एबुलेंस खड़ी कर पीड़िता के साथ दोनों ने (Gangraped in Ambulance) बारी बारी दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को फुटपाथ पर छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने पीड़िता का (Medical Test) मेडिकल मुआयना भी कराया है।
कोरोना लॉकडाउन में होटल में मिल रही प्रेमी जोड़ों को स्पेशल सर्विस
पुलिस थाने के सामने एंबुलेंस में युवती संग रंगरेलिया मनाते पकड़े 3 दोस्त
More News : Rajasthan ,Jaipur Crime News , Two youths raped, woman raped in an ambulance, Police , Motidungari Police, Woman gangraped in Ambulance, Gangrape Jaipur Rajasthan, gangrape, gange raped, hindi news, hindi samachar, breaking news, ambulance driver, jaipur news in hindi, rajasthan news in hindi, Nomadic, SMS Hospital, Ambulance in Jaipur,