@दलीप नोखवाल
बीकानेर/खाजूवाला। बीकानेर जिले (Bikaner) में बुधवार देर रात आई तेज बरसात में (Khajuwala) खाजूवाला के (Dantour) दंतौर पुलिसथाना क्षेत्र खेत में बने मकान की (Roof Collapsed) छत गिरने से दंपति की बच्चे सहित मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार सुबह तीनों के शव निकालकर राजकीय चिकित्सालय भिजवाए।
दंतौर पुलिसथाना हरपाल सिंह ने बताया कि 25 बीएलडी में खेत में बने कच्चे मकान की छत गिरने से तीन जनो की दबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने दी।
उन्होने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम ने तीनों के शव मकान की छत के नीचे से निकाले और राजकीय चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिनकी पहचान महावीर कुमार 40, जाति कुम्हार, ग्राम पंचायत 17 केएचएम, खाजूवाला, जिला बीकानेर, पत्नी सावित्री 38 व पुत्र योगेश कुमार 13 के रुप में हुई।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर रात दो घंटे से अधिक समय तक बरसात ने कहर बरपाया है। जिसके चलते खेतों में भी पानी भर गया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर खाजूवाला एसडीएम श्योराम, खाजूवाला सीओ अंजुम कायल, तहसीलदार गिरधारी सिंह, दंतौर थानाधिकारी हरपाल सिंह, आदि मौके पर पहुंचे।खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान प्रधान ममता बिरड़ा,प्रतिनिधि व समाजसेवी धर्मपाल बिरड़ा, पटवारी सुरजीत सिंह, दंतौर सरपंच ने मौके पर राहत कार्यों में सहयोग किया। मौके से मलबा हटाकर तीनों के शव निकाले गए।
बीकानेर के खाजूवाला और दंतौर सहित कई गांवों में कच्चे मकान पानी से घिरे हुए हैं। पिछले दिनों खाजूवाला में हुई बारिश के बाद आजाद कॉलोनी सहित अनेक कच्ची बस्तियों में हालात खराब है।
खाजूवाला में हुए इस हादसे की खबर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शोक संवेदना प्रकट की है।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
World Head neck Cancer Day : जीवनशैली में बदलाव हैड नेक कैंसर का बड़ा कारण : डा.सिंघल
Tags : Dantour, Roof, Bikaner,