बीकानेर। बीकानेर (Bikaner) की युवती को पंजाब (Punjab) के युवक द्वारा शादी का झांसा (Marriage) देकर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) और बाद में उसकी अश्लील तस्वीरें (Pornographic photo) वायरल करने का मामला सामने आया है। इसका मामला कोटगेट पुलिसथाना (Kotegate Police Station) में दर्ज हुआ है।
ये है पूरा मामला
कोटगेट पुलिसथानाधिकारी (Kotegate Police Station) मनोज माचरा ने बताया कि कमला कालोनी (Kamla Colony) की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रजत कुमार बसरा, निवासी घुमार मंडी, लुधियाना, (ludhiana ) पजांब (Punjab) बीकानेर के महिला मंडल स्कूल (Shri Bikaner Mahila Mandal School, Bikaner) के सामने एक प्रिंटिंग प्रेस (Printing Press) पर 2018 में उसके साथ काम करती थी। इस प्रेस पर रजत कुमार मशीन ऑपरेटर (Machine operator) का काम करता था।
इसी दौरान दोनों में (Friendship) दोस्ती हो गई। तभी वह डागा बिल्डिंग (Daga Building, Bikaner) स्थित अपने मकान पर भी ले गया। इसके बाद वह 2019 में वापिस लुधियाना (Ludhiana) चला गया, वंहा जाने के बाद भी दोनों में संपर्क बना रहा। इसके बाद वर्ष 2020 में वह वापिस बीकानेर आया। यंहा आने पर रानीबाजार (Rani Bazar) स्थित कैफे अड्डा (Cafe Adda) पर ले गया।
युवती से नियमित मिलने के बाद उसने शादी (Marriage) का वादा भी किया। इसी विश्वास के साथ उसने दुष्कर्म (Rape) किया और अश्लील तस्वीरें (Pornographic photo) भी खींच ली।
इन तस्वीरों के साथ ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर नकद रुपये, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से मोबाइल खरीदने (Mobile Purchase) का काम किया। लगातार इस तरह परेशान करने पर युवती ने परिजनां को इसकी जानकारी दी।
इस पर परिजनों ने रजत कुमार बसरा के परिवार वालों से बातचीत की, तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चा भी है। इसके बाद रजत ने युवती की अश्लील तस्वीरे उसके परिजनों को भेजी और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
इस पर युवती के परिजनों ने कोटगेट पुलिसथाना (Kotegate Thana) में युवक के खिलाफ दुष्कर्म और अश्लील फोटो वायरल करने का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने युवती को मेडिकल मुआयना (Medical Test) करवाया है। पुलिस ने दुष्कर्म (Rape) व आईटी एक्ट (IT Act) में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
डीएसपी को दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी, महिला हेड कांस्टेबल ने ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख रुपए
More News : Rape Porn Video Photo, Pornographic Photo viral, Blackmail, Girl Blackmail, Bikaner Girl Blackmai, ludhiana , ludhiana News, ludhiana Today News, Punjab, Punjab News, Kotegate Police Thana, Shri Bikaner Mahila Mandal School,