जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के एक अधिकारी को दुष्कर्म (Rape) मामले में फसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में महिला हेड कांस्टेबल ( Head constable arrested) को गिरफतार कर लिया गया है।
(Woman head constable) महिला हैड कांस्टेबल (Jaipur) जयपुर के (Shashtri Nagar police station) शास्त्रीनगर पुलिसथाना से जोधपुर प्रशिक्षण (Jodhpur) के लिए गई हुई थी, वंहा से उसे गिरफतार (Arrest) कर जयपुर लाया गया है।
ये है पूरा मामला
राजस्थान में (Rajasthan Police) राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई (Shyam Sundar Bishnoi) को हैड कांस्टेबल कौशल्या वर्ष 2019 में आरपीएस (RPS) में प्रशिक्षण काल के दौरान मिली थी। इस दौरान महिला कांस्टेबल कौशल्या (Head constable Kaushalya) से जान पहचान हो गई और कुछ ही समय समय में दोनों के (physical relationship) बीच संबंध बन गए।
परिवादी श्यामसुंदर का कहना है कि कौशल्या ने तीन माह पहले एसपी बूंदी (SP Bundi) के नाम से लिखी एक शिकायत सोशल मीडिया (Social Media) पर भेजी। जिसमें पीड़ित पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद ब्लैकमेल कर पहले 20 लाख रुपए और फिर 50 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने की धमकी दी।
तब परेशान होकर गत 3 मई को श्यामसुंदर ने जयपुर पहुंचकर कौशल्या और उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। जिसमें रुपयों की डिमांड के मैसेज और ऑनलाइन रुपयों के ट्रांजेक्शन के सबूत दिए।
जयपुर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) पारिस देशमुख ने बताया, ‘‘दोनों कुछ समय से एक दूसरे के सम्पर्क में थे और कथित तौर पर उनमें करीबी संबंध थे। बाद में (Woman head constable) महिला हेड कांस्टेबल ने अधिकारी को ब्लैकमेल (Blackmailing ) करना शुरू कर दिया और अब तक अधिकारी से कथित रूप से 5.5 लाख रुपये की उगाही कर चुकी है।’’
अधिकारी ने इस संबंध में पिछले सप्ताह जयपुर के शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया था। प्राथमिक अनुसंधान के बाद महिला हेड कांस्टेबल (Woman head constable) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
लॉकडाउन में बेरोजगार हुई युवतियों ने चलाया सेक्स रैकेट, ऐसे करते थे ग्राहकों से संपर्क
More News : Shyam Sundar Bishnoi, Hindoli in Bundi district, Shashtri Nagar police station, Kaushalya, physical relationship, blackmailing, RPS officer, Woman head constable, Woman head constable jaipur, Woman head constable arrest, Jaipur Woman head constable arrest, head constable Kaushalya arrest, head constable Police, Head Constable Arrested For Blackmailing RPS , Rajasthan Police, Head Constable arrest,