बीकानेर को मिलेगा टैंट नगर, टैंट व्यवसायियों को मिलेगा उधोग का दर्जा

Bikaner will get tent city, tent traders will get industry status

Bikaner Tent association, tent traders, tent city Bikaner, Bikaner tent city, Bikaner tent Shop, Tent in Bikaner, Bikaner Hindi News, Bikaner News,

Bikaner will get tent city, tent traders will get industry status

@नरेश मारु

बीकानेर। राजस्थान टैन्ट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति व ऑल इंडिया टैन्ट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बीकानेर (Bikaner) में दो दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार को हुआ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिन्दल के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्जवजित कर महाधिवेशन की विधिवत शुरुआत की ।

इस मौके पर रवि जिन्दल ने सभी टैन्ट व्यवसायियों से एक जुट रहने की अपील करते हुए सभी साथियों से अनुरोध किया कि वे किसी भी बाल विवाह समारोह में अपने टैंट न लगाएं। ,साथ ही सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक की पाबंदी की पूर्णतया पालना करते हुए कम से कम दो गरीब कन्याओं के विवाह में मुफ्त में टैंट लगाकर सामाजिक सरोकार का दायित्व निभाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि वे इस अधिवेशन में पारित प्रस्तावों प्रत्येक जिले में टेंट नगर की स्थापना करने,कोरोना काल में छोटे व्यवसासियों को आर्थिक मदद देने,जीएसटी दर को 18 से 12 प्रतिशत करने,सेवा क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था शुरू करने की मांगों को राज्य व केन्द्र सरकार को भेजकर उन्हें मनवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर शिवबाड़ी के अधिष्ठाता विमर्शानंद महाराज, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच. गौरी शिक्षा मंत्री डॉ बी ड़ी कल्ला ने वर्चुअल संबोधन कर सरकार उनकी दो मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया।

संभागीय आयुक्त ने बीकानेर में टैंट व्यवसाय गोदाम की जगह और पूरे संभाग में यातायात की सुविधा दिलवाने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर महासचिव अनिल राव, संरक्षक डीपी पच्चीसिया, बाबूलाल रांकावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार तालुका , रघुनंदन बंसल, महामंत्री पर्वतसिंह भाटी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गर्ग, चेयरमैन मोहन सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक राव, कोषाध्यक्ष पंकज शौकीन, मुख्य सलाहकार सरदार एसएस मक्कड़, महिला विंग की श्रीमती मधु सेठ प्रदेशाध्यक्ष रासबिहारी शर्मा, जिलाध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा,प्रदेश महामंत्री पर्वत सिंह भाटी सहित अतिथिगणों ने भी विचार रखे।

इससे पहले देशभर से आएं टैंट यूनियन के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।

टैंट व्यवसायियों के महाअधिवेशन में 150 स्टॉलें

आयोजन स्थल पर बड़े-बड़े वाटरपू्रफ डोम बनाये गये है,जहां विभिन्न प्रकार के उत्पादों की 150 स्टॉलें लगायी गई है। जहां देशभर के व्यवसायी अपने लिए टेन्ट एवं डेकोरेशन में नवीन डिजाईन युक्त उत्पादों की खरीदारी कर रहे है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें स्थानीय व प्रदेश के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।

इस मौके पर सुदर्शन, प्रेम रतन गहलोत, मनोज तिवाड़ी, राजेन्द्र काला, भीमसेन शर्मा, सतीश मलिक, बुलाकी चौधरी, सोहनलाल गोदारा, राजेन्द्र सांखला, धरम वीर नाहटा, बसंत चांडक, किशनलाल प्रजापत, चन्द्रकांत भाटी, श्यामसुन्दर मारू, सुरेश बैद, मदनलाल शर्मा, तोताराम नाई, राधेश्याम गहलोत, भागीरथ गहलोत, मनीष दम्माणी, नंदू सिंह, प्रवीण तिवाड़ी मनोज सांखला, मनीष दम्माणी, गुड्डू राठी, केदार गहलोत, राजू माली, ताराचंद गहलोत, बसंत चाडंक, महावीर, ईश्वर सिंह, पप्पू महाराज, विनोद गोयल सहित अन्य जिलों के पदाधिकारियों ने व्यवस्थाएं संभाल रखी थी। मंच संचालन अजय गौड, नरेश मीर ने किया।

Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : Bikaner , Tent , Bikaner tent city,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version