बीकानेर। बीकानेर तहसील (Bikaner) के शहरी क्षेत्र में सर्वे के दौरान के कृषि भूमियों पर खातेदारों द्वारा (Illegal Colony In Bikaner) अवैध काॅलोनी काटे जाने के संबंध में चकगर्बी एवं करमीसर के हल्का पटवारी द्वारा बिना अनुमति के कृषि भूमि का भू-रूपान्तरण करवाये, कृषि भूमि का अकृषि कार्य चिन्हीकरण किया गया है।
तहसीलदार (राजस्व) सुमन शर्मा ने बताया कि बीकाणा नगर (Bikana Nagar) ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 556, 557, 1288/159 में, आपणी सिटी ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 1370/159,1445/159,1296/159 में, जयश्री बालाजी काॅलोनी (Jai shree Bala ji Colony) गांव चकगर्बी में खसरा नम्बर 1288/159 में, राजावत एन्क्लेव (Rajawat Enclave) ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 673 में, (Aman Vihar) अमनविहार ग्राम चकगर्बी के 1415/159,1423/159, 824/159,1312/159,1348/159,1368/159 1331/159 में, (Maharana Pratap Enclav) महाराणा प्रताप एन्क्लेव ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 2368 व 159 में, (Marudhar Enclav) मरूघर एन्कलेव ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 1331/159 में, (Sachiyay Nagar) सच्चियाय नगर ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 1299/159,1229/159,1292/159 में, (Jagdamba Nagar) जगदम्बा नगर ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 1223/159 का चिन्हीकरण किया गया है।
इसी प्रकार से (Nagna Rai Nagar) नागणा राय नगर ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 1428/159 में, (Ekta nagar) एकता नगर ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 578/1,578/3 में, (Tulsi Vihar) तुलसी विहार ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 670, 674,640,641 में, (Mahesh Nagar) महेश नगर ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 572 में, (Jawahar Green) जवाहर ग्रीन ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 1414/159 में, (Shivpuram) शिवपुरम ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 626 में, (Mateshwari Nagri) मातेश्वरी नगरी ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 1223/159 में, (Sunder Vihar) सुन्दर विहार ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 1281/159,1084/159, 1122/159,1459/159,1454/159,1455/159 560,561 में, (J.B.Nagar) जे.बी.नगर चकगर्बी के खसरा नम्बर 619,624,625,628 में, (Mahavir Nagar) महावीर नगर ग्राम चकगर्बी के खसरा नम्बर 639,579 में चिन्हित की गई है।
उन्होंने बताया कि (Jyoti Vihar) ज्योति विहार ग्राम करमीसर के खसरा नम्बर 49/23 में, (Ganga Vihar) गंगा विहार गांव करमीसर के खसरा नम्बर 49/24, 49/34, 49/35 में, (Ganeshpuram) गणेशपुरम गंाव करमीसर के खसरा नम्बर 49/82 में, (Dheeraj Nagar) धीरज नगर गांव करमीसर के खसरा नम्बर 49/92, 49/93 में, (Vidhadhar Nagar) विघाघर नगर ग्राम करमीसर के खसरा नम्बर 49/94, 49/95/9 में तथा (Gurunanank Nagar) गुरूनानक नगर ग्राम करमीसर के खसरा नम्बर 49/96, 62/1, 62/2, 62/3, 63, 90, 91, 92, 93/2 में काटी गई है, जिसे चिन्हित किया गया है।
राजस्व तहसीलदार ने बताया कि उपरोक्त खातेदारान को राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 90-ए के तहत जरिए नोटिस इतला दी गई है कि 10 जुलाई 2021 को कार्यालय समय सुबह 11.00 बजे अदालतन हाजा में असालतन या वकालतन हाजिर होकर दरख्वास्त जाहिर करों वर्ना दरख्वास्त मजकुरा एक तरफा सुनी मानकर फैसला किया जायेगा।
बीकानेर की 79 अवैध कॉलोनियों में नहीं हो सकेगा भूमि का खरीद-बेचान
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Bikaner, Illegal Colony identified In Bikaner,