नागौर। नागोर -बीकानेर राजमार्ग पर एक होटल (Sex racket busted at hotel) पर दबिश देकर कोतवाली पुलिस ने चार जोड़ों को महिला दलाल सहित गिरफतार किया है। इस मामले को पहले तो पुलिस रफा दफा करने में लगी रही लेकिन मीडिया की सुर्खियों बनने के बाद मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने चारों जोड़ों का मेडिकल मुआयना कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।
गौरतलब है कि शहर के कई होटल्स और स्पा सेंटर के नाम पर वेश्यावृति धंधा फैल रहा है।