आईपीएल पर एक करोड़ का सट्टा, लगा रहे थे सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुम्बई इंडियन मैच पर सट्‌टा

IPL 2021 : Betting on IPL satta In Ajmer two arrested in Rajasthan

ipl betting, Bookie, Satta, Satta King, cricket betting, police busted betting gang, cricket betting gang, police arrested betting gang, police arrested cricket betting gang, police busted cricket betting racket, police caught betting gang, betting gang caught by police, betting gang in Ajmer, cricket betting gang arrest, online cricket betting gang, ipl betting, betting gang, cricket betting gang, IPL Satta,

अजमेर। कोरोना लाकॅडाउन (Corona Lockdown) के बीच चल रहे आईपीएल सीजन (IPL) में अजमेर पुलिस (Ajmer Police) ने राधा विहार कालोनी (Radha Vihar Colony)में सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad) बनाम मुम्बई इंडियन (Mumbai Indians) के क्रिकेट मैच (Cricket Match)पर सट्‌टा (IPL Satta)लगाते दो जनों को पकड़ा है। इनके पास से 1 करोड़ 11 लाख 17 हजार 101 रुपये का हिसाब और 2 लैपटॉप, 9 मोबाइल हैंडसेट व अन्य उपकरण जब्त किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुम्बई इंडियन के क्रिकेट मैच पर शनिवार रात को (IPL 2021) सट्‌टा लगाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस थाना गंज एवं जिला स्पेशल टीम (Special Team)की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए घनश्याम गोयल के राधा विहार कॉलोनी अजमेर पर दबिश दी गई। इस मकान पर मिले दो जनों से पूछताछ में एक ने अपना नाम राधा विहार कॉलोनी पुष्कर रोड अजमेर निवासी पीयूष गोयल व दूसरे ने शांतिपुरा अजमेर (Ajmer) निवासी दिनेश शर्मा बताया।

पुलिस को यहां से 1 करोड 11 लाख 17 हजार 101 रुपये के सटटे के हिसाब के साथ 2 को पीयूष और दिनेश को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से टीवी, 2 लैपटॉप, 9 मोबाइल हैंडसेट, एक कम्प्यूटर माउस, एक एक्सटेंशन बोर्ड, 2 लैपटॉप चार्जर, 4 मोबाइल फोन चार्जर, 1 कैलकुलेटर, 1 हिसाब की कॉपी जब्त की गई है। लैपटॉप में 21 मार्च से अब तक अलग-अलग मैचों में लगाये गए (Satta) सट्टे का हिसाब है। यह हिसाब 1 करोड़ 11 लाख 17 हजार 101 रुपये का था।

एएसपी सीताराम प्रजापति व डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया था। इसमें गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह, जिला स्पेशल टीम के प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा, एसआई बलदेवराम, आशीष, देवेन्द्र सिंह, सुनील मील, अजीत सिंह, महिपाल सिंह, जोगेन्द्र सिंह, गजेन्द्र मीणा, लाल सिंह, नन्द किशोर, मोतीराम, सीताराम शामिल थे।

More News : ipl betting, Bookie, Satta, Satta King, cricket betting, police busted betting gang, cricket betting gang, police arrested betting gang, police arrested cricket betting gang, police busted cricket betting racket, police caught betting gang, betting gang caught by police, betting gang in Ajmer, cricket betting gang arrest, online cricket betting gang, ipl betting, betting gang, cricket betting gang, IPL Satta,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version