Satta : टोंक। आईपीएल सीजन (IPL 2021) की शुरुआत होते ही कोरोना वायरस (Corona Virus) की तरह इसका जाल भी फैलता ही जा रहा है। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police)ने आईपीएल मैच (IPL Satta)में सट्टा पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात पुलिस ने नौशें मियां के पुल स्थित एक मकान पर दबिश देकर दो भाइयों को सट्टा (Satta) लगाते 94 हजार रुपए की नकदी व कुछ अन्य गैजेटस के साथ गिरफ्तार किया।
कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) से मिली जानकारी अनुसार देर रात उनके पास से 94 हजार रुपए नकद ,लैपटॉप, चार मोबाइल, चार्जर, साढ़े छह लाख रुपये से अधिक के हिसाब की डायरी बरामद की है।
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि नौशें मियां के पुल के पास कुम्हारों की गली की ओर रहने वाले राजेंद्र अग्रवाल के मकान में आईपीएल मैच (IPL Match 2021) पर सट्टा (Satta on IPL) लगाया जा रहा है। जिस पर कोतवाली पुलिस की टीम ने मकान पर दबिश दी। यहां राजेंद्र अग्रवाल के दोनों बेटे पवन व शंकर (IPL 2021 ) आईपीएल पर सट्टा लगाते मिले।
जिन्हे पुलिस ने गिरफतार कर लिया। दोनों भाइयों के कब्जे से 94 हजार रुपए से अधिक की राशि समेत एक लैपटॉप, चार मोबाइल, चार्जर जब्त किया गया। साथ ही, 6 लाख 67 हजार रुपये के (Satta) हिसाब वाली डायरी भी मौके से मिली। पुलिस ने इन सब सामानों को बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस (Police) इनसे पूछताछ कर रही है।
More News : Satta Matka, Satta, IPL 2021, ipl betting, Bookie,Satta King, cricket betting, police busted betting gang, cricket betting gang, police arrested betting gang, police arrested cricket betting gang, police busted cricket betting racket, police caught betting gang, betting gang caught by police, betting gang in Tonk,cricket betting gang arrest,online cricket betting gang,ipl betting,betting gang,cricket betting gang, IPL Satta,