भीलवाड़ा। राजस्व विभाग (गु्प-6) द्वारा जारी अधिसूचना के बाद जिला कलेक्टर ने जिले के सुल्तानगढ़ तथा खारोल्या खेडा ग्रामों की सीमाओं में परिवर्तन करने की स्वीकृति दे दी है।
इस संबंध में जिला कलक्टर भीलवाड़ा शिवप्रसाद एम.नकाते की ओर से जारी आदेशानुसार राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 16 के प्रावधानों के अनुसरण में भीलवाड़ा जिले के बनेडा तहसील के ग्राम सुल्तानगढ़ के कुल क्षेत्रफल 2700.06 में से रकबा 16.07 बीघा ग्राम खारोल्या खेडा में सम्मिलित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
आदेशानुसार क्षेत्रफल में संशोधन करने के फलस्वरूप अब सुल्तानगढ ग्राम का कुल क्षेत्रफल 2683.19 बीघा एवं खारोल्या खेडा का 826.11 से बढकर अब कुल क्षेत्रफल 842.18 बीघा होगा।