नोएडा। उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के नोएडा (Noida) में सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट हाऊसिंग सोसायटी (Supertech Emerald twin towers, Noida) में बने दो अवैध टॉवरों को गिराने के लिए करीब सात करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI) की एक टीम ने इसकी जांच की है।
Supertech Emerald twin towers : विदेशी एजेंसी की लेनी होगी मदद
इस कंपनी को इन टॉवरों को गिराने के लिए अमेरिका या किसी अन्य एजेंसी की मदद लेनी होगी।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुपरटेक के ट्विन टॉवर्स (Supertech Emerald twin towers) को गिराने को गिराने का आदेश दिया है। सुपरटेक (Supertech) के यह दोनों टॉवर 40-40 मंजिला है।
Supertech Emerald twin towers : टॉवरों को गिराने के लिए खर्च होंगे करीब सात करोड़ रुपए
सुपरटेक (Supertech) के एमरॉल्ड कोर्ट हाऊसिंग सोसायटी (Emerald Court Housing Society) के दो टॉवरों को गिराने के लिए करीब सात करोड़ रुपए खर्च होंगे। कंपनी को इन टॉवरों (Supertech Emerald twin towers) को गिराने के लिए यह भी ध्यान रखना होगा कि आसपास के पूरे इलाके व भवनों को केई नुकसान नही हो।
एमरॉल्ड कोर्ट हाऊसिंग सोसायटी के इन टॉवरों का जो ड्रोन सर्वे हुआ था, उसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
Supertech Emerald twin towers Noida : सुप्रीम कोर्ट ने दिया गिराने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा (Noida) के सुपरटेक के ट्विन टॉवर्स ( (Supertech Emerald twin towers) को गिराने का आदेश दिया है।
आदेश में कहा गया है कि ये टॉवर नोएडा अथॅारिटी और सुपरटेक की आपसी मिलीभगत से बने हुए है। इसमें कुछ अधिकारी, वास्तुविद् व इंजीनियर है जिन पर इसकी लापरवाही की कार्रवाई होगी।
More News : Supertech, Supertech Emerald Twin Towers, Cbri Supertech Emerald Twin Towers, Noida news, supertech emerald case, Cbri Team, Supertech Twin Towers, Emerald Twin Towers,Property in Noida,Emerald Court Housing Society,