Tokyo Paralympics 2021 : जयपुर। टोक्यो में खेले जा रहे पैरा ओलंपिक की शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की बेटी एसीएफ (Avani Lekhara) अवनी लेखरा ने एक बार फिर मेडल पर निशाना साधा है।
शुक्रवार को खेले गए 50 मीटर एयर राइफल मुकाबले में अवनी ने ब्रोंज मेडल जीता। इस उपलब्धि पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने अवनी और उसके परिजनों को बधाई दी है।
अवनी के रिकॉर्ड प्रदर्शन से सम्पूर्ण वन विभाग और परिजनों में खुशी का माहौल है।
प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा और वन-बल प्रमुख डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने बताया कि वन विभाग में एसीएफ के पद पर कार्यरत (Avani Lekhara ) अवनी ने आज दूसरा मेडल प्राप्त किया। 50 मीटर एयर राइफल मुकाबले में उन्होंने ब्रोंज मेडल जीता। इससे पूर्व उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल के मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता था।
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि अवनी की इस उपलब्धि पर पूरे वन विभाग में खुशी का माहौल है। अवनी के परिजनों ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका श्रेय कड़ी मेहनत को दिया है।
उल्लेखनीय है कि एक ही ओलंपिक में दो मेडल प्राप्त करने वाली अवनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
More News : Avani Lekhara , Shooter Avani Lekhara , Tokyo Paralympics , Paralympics 2021 , gold , Tokyo, Paralympics,