Gold Rate Today : मुंबई। भारतीय बाजार में सोने -चांदी की कीमतों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव आ रहा है। इस सप्ताह बाजार भाव क्या होने वाले है। इस पर नजर डालते है।
द्वारका ज्वैलर्स प्राईवेट लिमिटेड के मुताबिक बुधवार सुबह घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में और चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। लेकिन सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है। अब 999 शुद्वता वाले 24 कैरेट सोने का भाव 57753 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 999 शुद्वता वाली एक किलो चांदी की कीमत भी बढ़कर 69275 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
Gold Rate Today सोने चांदी का आज का बाजार भाव
राजस्थान में आज सोने चांदी के भाव इस प्रकार से है। 20 जुलाई को सोने की कीमत 57753 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही, वहीं चांदी की कीमत 69275 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए पर देख सकतें है। https://dwarikajewellers.com/liverate.aspx
More News : gold rate today, gold price today, today gold rate, gold price, gold rate, gold, todays gold rate, gold rate in chennai, today gold price, Aaj Sone Chandi Ka Rate,