PUBG Mobile Game-Battlegrounds Mobile India, नई दिल्ली। लंबे समय से इंतजार कर रहे पबजी गेम (PUBG Mobile Game) के प्रेमियों को अब थोड़ा सा इंतजार और करना होगा। पबजी मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) ने इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है। इसके लिए अभी भी इसका आधिकारिक रजिस्ट्रेशन भी शुरु है।
Battlegrounds Mobile India 18 जून 2021 को लॉन्च करने की पूरी संभावना
पबजी मोबाइल (PUBG Game) को भारत में वर्ष 2020 में बैन कर दिया गया था। अब कंपनी ने इसको पबजी मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) के नाम से लॉन्च करने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब इसको 18 जून 2021 को लॉन्च करने की पूरी संभावना है।
बेटल ग्रांउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) की घोषणा के साथ ही इसकी गेमर के बीच पूरी चर्चा का विषय व उत्सुकता बनी हुई है।
(Battlegrounds Mobile India) कंपनी ने इसका नया टीचर जारी किया है। इसमें लॉन्च करने की संभावना नजर आ रही है। जोकि गेमर के लिए खुशी की बात है।
पबजी मोबाइल (PUBG Mobile Game) की स्थान पर अब नए गेम को 2 करोड़ से अधिक गेमर ने रजिस्टर कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने आभार जताया है।
ऐसे पहचाने PUBG Mobile: Battlegrounds Mobile India
पबजी (PUBG Game) के नए स्वरुप को आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड (BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA Download) करते समय कई सावधानियां रखनी पड़ेगी।
- इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- गेम को सर्च करने के बाद आपको ‘pre-register’ का एक बटन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको सर्च में BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA लिखना पड़ेगा। इसमें आपको KRAFTON, Inc के नाम वाला ही सलेक्ट करना होगा।
PUBG Mobile Game : Battlegrounds Mobile India ये काम करना होगा
कंपनी ने यह भी साफतौर पर कह दिया है कि 18 से कम उम्र के लोग गेम (Battlegrounds Mobile India) नहीं खेल पाएंगे और यदि वे खेलना चाहते हैं इसके लिए कुछ आवश्यक जानकारी देनी होगी।
कंपनी ने यह भी साफतौर पर कह दिया है कि 18 से कम उम्र के लोग गेम (Battlegrounds Mobile India) नहीं खेल पाएंगे और यदि वे खेलना चाहते हैं इसके लिए कुछ आवश्यक जानकारी देनी होगी।
कंपनी ने कहा कि जो भी 18 वर्ष (18+) से कम उम्र का बच्चा (PUBG Mobile) गेम खेलता है तो उन्हें अपने माता-पिता का मोबाइल नंबर कंपनी के साथ शेयर करना होगा। नए गेम (Battlegrounds Mobile India ) की वापसी पर कंपनी ने यह सबसे बड़ा बदलाव किया है।
कंपनी के इस फैसले के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले साल पबजी मोबाइल (PUBG Game Mobile) के बैन होने से पहली इसकी आलोचना हिंसक गेम को लेकर हो रही थी।
PUBG Mobile : Battlegrounds Mobile India का प्री.रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, ऐसे करें डाउनलोड
PUBG Mobile: Battlegrounds Mobile India खेलने के लिए 18 वर्ष से कम वाले गेमर को करना होगा ये काम
More News :PUBG Game, Battlegrounds Mobile India, Battlegrounds Mobile India news, Battlegrounds Mobile India PUBG Mobile, Battlegrounds Mobile India PUBG Mobile Krafton, Battlegrounds Mobile India Krafton news, Krafton news, krafton news Battlegrounds Mobile India, Battlegrou, pubg mobile india, pubg india release date, pubg launch date in india, pubg mobile india release, google, pubg, play store, pubg lite, pubg mobile, pubg mobile lite, game, pubg mobile india, pubg pc, google play store, pubg mobile pc, pubg download, pubg mobile india game, pubg india, pubg mobile download, playerunknown’s battlegrounds, pubg lite download , pubg mobile india game release date, latest news india, pubg mobile india game, pubg india, playerunknown’s battlegrounds, pubg game, date, pubg mobile india download, pubg news, pubg mobile india game release date, pubg mobile online play, pub g, pubg online, pubg png, Mobile India pre-registrations, How to Register Battlegrounds Mobile India, How to download Battlegrounds Mobile India, #DROPPINGSOON, #AIRDROP , #INDIAKABATTLEGROUNDS, #BATTLEGROUNDSMOBILEINDIA,#PREREGISTERNOW, #INDIAKABATTLEGROUNDS, #BATTLEGROUNDSMOBILEINDIA,