Rishabh Pant Accident Update : देहरादून। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह दिल्ली -देहरादून राजमार्ग (Delhi-Dehradun Nat ional Highway) पर सड़क हादसे (Accident) में गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे देहरादून के (Max Hospital) मैक्स हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। मैक्स हाॅस्पिटल ने ऋषभ पंत का हैल्थ अपडेट (Health Update) जारी किया है।
Rishabh Pant Health Update : ऋषभ पंत का हैल्थ अपडेट
मैक्स हाॅस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत का हैल्थ अपडेट जारी करते हुए कहा कि हड्डी के विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन की टीम उन्हे देख रही है। पंत को चेहरे की चोट, कट-फटे घावों और शरीर पर आई खरोंचों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई गई है। ईएसपीएनक्रिकंइफो की रिपोर्ट के अुनसार पंत की एमआरआई रिपोर्ट में दिमाग और रीढ़ की हड्डी नाॅर्मल है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
मां को सरप्राइज देने जा रहे थे रुड़की
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत बंग्लादेश दौरे से लौटने के बाद अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे।
PM Modi Talk to Rishabh Pant Mother : पीएम मोदी ने ऋषभ पंत की मां से की बात
प्रधानमंत्री (PM Modi) नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मां से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी (PM Modi) ने पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया‘‘मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से दुखी हूं। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करनता हूं।’’
यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे
Tags : Rishabh Pant, Rishabh Pant Car Accident,