Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 12ः29 बजे की गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा की। इससे पहले पीएम मोदी ने सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उतरीय पहने नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया।
पीएम मोदी इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का छत्र भी लेकर आए। गर्भग्रह में पीएम मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान किया। इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए उन्होने संकल्प लिया था। इस अनुष्ठान में पीएम के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।
अब वंदे भारत ट्रेन से करें माता वैष्णों देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज, जाने किराया और अन्य डिटेल्स
Tags : Ram Mandir Pran Pratishtha, Ram Mandir, PM Modi, Ayodhya