यूक्रेन से सकुशल लौटे राजस्थान के 11 विद्यार्थी

Rajasthan Student Returned from Ukraine

State Government, ukraine, ukraine currency, ukraine time, sweden vs ukraine, time in ukraine, ukraine currency to inr, ukraine time now, mbbs in ukraine, capital of ukraine, ukraine currency rate in india, ukraine language, ukraine capital, ukraine country, russia ukraine, ukraine map, ukraine population, ukraine news, ukraine religion, ukraine to English

Rajasthan Student Returned from Ukraine

Rajasthan Student Returned from Ukraine : नई दिल्ली। यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हुए भारतीय विद्यार्थियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के एयरपोर्ट्स से एयरलिफ्ट कर लगातार भारत वापस लाने का कार्य चल रहा है।

इसी कड़ी में आज देर रात इंडियन एयर फोर्स का वन सी-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा। भारतीय वायु सेना की इस उड़ान में राजस्थान के कुल 11 विधार्थी आए, जिन्हें एयर फोर्स स्टेशन पर राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्राी ममता भूपेश और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने रिसीव कर उनका स्वागत किया।

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर रिसीव किए गए इन 11 विद्यार्थियों में तीन चूरू, तीन जयपुर और एक-एक विधार्थी सीकर, झालरापाटन, बांसवाड़ा, उदयपुर और भरतपुर के थे।

एयरफोर्स स्टेशन से इन विद्यार्थियों को नई दिल्ली के राजस्थान हाउस लाया गया, जहां पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह केबिनेट मंत्राी ममता भूपेश और मंत्री सुभाष गर्ग ने इन्हें अपने-अपने गृह जिलों के लिए रवाना किया।

Rajasthan Student Returned from Ukraine

मीडिया से बात करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजस्थान के विद्यार्थियों को अपने-अपने घर तक भेजने की सारी व्यवस्थाएं राज्य सरकार ने सुनिश्चित की है। हमें खुशी है कि हमारे बच्चे सुरक्षित घर लौट रहे हैं।

Rajasthan Student Returned from Ukraine

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्राी सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के निर्देश पर हमारी पूरी टीम दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट और हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर मौजूद है, जहां से यूक्रेन से आने वाले विद्यार्थियांे को रिसीव करके उन्हें उनकी सुविधानुसार अपने-अपने घर तक भेजने की सारी व्यवस्थाएं राज्य सरकार सुनिश्चित कर रही है।

यूक्रेन से लौट रहे प्रवासियों की सारी व्यवस्थाएं देख रहे नोडल अधिकारी एवं राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर यूक्रेन से लौट रहे प्रवासी राजस्थानियों की हर-संभव मदद के लिए तत्पर है।

राजस्थान पहुंचे 355 विद्यार्थी

उन्होंने बताया कि अभी तक 355 से ज्यादा राजस्थानी विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा दिल्ली, हिंडन, मुंबई, जयपुर के एयरपोर्ट्स से रिसीव करके बसों, टैक्सियों, ट्रेन और हवाई मार्ग के माध्यम से उनके घरों तक भेजा जा चुका है।

More News : ukraine, ukraine currency, ukraine time, sweden vs ukraine, time in ukraine,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version