नोएडा। उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) के नोएडा में ऑनलाइन बुकिंग से सेक्स रैकेट (Sex Racket in Noida) करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में गैस्ट हाउस से दो जनों को गिरफ्तार किया है।
Noida Sex Racket ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्स रैकेट (Noida Sex racket) का मामला इन दिनों लगतार सामने आ रहा है। बदलती तकनीक के सहारे इस धंधे में संलिप्त लोग भी ऑनलाइन बुकिंग (Sex Racket online) से सेक्स रैकेट का धंधा कर रहे है।
नोएडा के सेक्टर 58 पुलिसथाना क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस (Guest Houe in Noida) के पास से दो जनों को गिरफतार किया है। इनमें से एक जना मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इनके पास से एक कार, तीन मोबाइल और 24 हजार 930 रुपए की नकदी बरामद की है।
यह भी पढ़ें : Queen Valeria Messalina: महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
व्हाट्सएप से Noida Sex Racket सौदा तय, कार से आना जाना
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida online Sex racket) में ऑनलाइन बुकिंग से सेक्स रैकेट करने का मामला सामने आने के बाद कई तरह की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने इस रैकेट (Sex Racket) को पकड़ने के लिए (Girls) युवतियों को गेस्ट हाउस (Guest House in Noida) के सामने बुलाया। दोनों युवतियों को दलाल कार से छोड़ने के लिए आए।
मौके पर पहले से मौजूद पुलिस टीम ने दोनों को कार सहित गिरफतार कर लिया।
नोएडा डीसीपी महिला एंव बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि पुलिस को (Girls onlne in Noida) ऑनलाइन बुकिंग से सेक्स रैकेट (Online Sex Racket in Noida) करने की जानकारी मिली थी।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में बेरोजगार हुई युवतियों ने चलाया सेक्स रैकेट, ऐसे करते थे ग्राहकों से संपर्क
जिसकी पड़ताल की गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने इनसे बात कर निर्धारित स्थान पर बुलाकर गिरफतार कर लिया।
AHTU टीम @NoidaPolice द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार कराने वाले गिरोह का स्टिंग ऑपरेशन कर पर्दाफाश किया गया जिसमें 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
इस सम्बन्ध में डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा द्वारा प्रेस वार्ता कर उपस्थित मीडिया बन्धुओं को दी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/NFrGf0KrrV
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 19, 2021
इनसे पूछताछ की जा रही है। इस धंधे (Noida Sex Racket) में कौन लोग शामिल है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
पकड़े गए युवकों में सरलाही, निवासी नेपाल, हाल चिराग बुद्धिमान लामा, नई दिल्ली और मोनू, बठिंडा,पजांब, हाल निवासी बसंत कुंज नई दिल्ली के रूप में हुई। इस दौरान एक साथी एलेक्स निवासी दिल्ली मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपतिजनक हालत में मिले युवक -युवतियां
इस मामले में पकड़ी गई युवतियां कलकता (Kolkata Girls) व नेपाल (Nepal Girls) की रहने वाली है। इनसे भी पूछताछ की जा रही है कि इन्हे कंहा से और कैसे लाया गया है।
18/58 में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी नोएडा (Noida) में कुछ काम करने वाली युवतियों को भी इसी धंधे (Sex Racket) में पकड़ा गय था। ये सभी युवतियां (Girls in Noida) कोरोना (CoronaVirus) कें चलते अपनी नौकरी (Jobs in Noida) छूट जाने के कारण इस धंधे में आई थी।
More News : Noida Sex Racket, Girls in Noida, Noida, UTTAR PRADESH, Online sex racket, Sex Racket, sex racket busted, noida crime, Noida Police, Prostitution, sex racket gang, sex racket gang busted in Noida, Online sex racket gang,